ETV Bharat / state

मऊ: कूड़े के निस्तारण को लेकर ग्रामीणों ने DM को सौंपा ज्ञापन - villagers protest for solution of garbage in mau

उत्तर प्रदेश के मऊ में शहर के बीचों-बीच कूड़ा घर बनाने के विरोध में किसानों और ग्रामीणों ने कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण.
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 9:35 PM IST

मऊ: नगर पालिका ने क्षेत्र के कूड़े के निस्तारण लिए परदहा ब्लॉक के बगली पिजड़ा गांव में कूड़ा घर बनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी किसानों को हुई तो वे आबादी के पास में कूड़ाघर बनाने का विरोध करने लगे.

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण.

नगर निगम के पास नहीं है कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन-

  • नगर पालिका क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण और कूड़ाघर स्थान के लिए जमीन नहीं हैं.
  • नगर पालिका क्षेत्र में कूड़ों का अंबार मुहल्लों, सड़कों के किनारे हमेशा देखने को मिलता है.
  • इससे निजात पाने के लिए नगर पालिका ने बगली पिजड़ा गांव में कूड़ाघर बनाने के लिए स्थान का चयन किया गया था.
  • जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामिणों और किसानों को हुई तो सभी मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए.
  • नगर पालिका कूड़ा निस्तारण के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन कूड़ा निस्तारण के लिए उचित स्थान नहीं मिल रहा हैं.

नगर पालिका द्वारा गांव के आबादी के पास कूड़ा घर बनाया जा रहा है. कूड़ा घर के पास पशु चारा के तालाश में जाते हैं. अगर कूड़ाघर बन गया तो आबादी वाले क्षेत्र में बीमारी पांव पसारेगी, जिससे ग्रामिणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए हम लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनको समस्या से अवगत कराया है.
-राकेश सिहं, किसान नेता

मऊ: नगर पालिका ने क्षेत्र के कूड़े के निस्तारण लिए परदहा ब्लॉक के बगली पिजड़ा गांव में कूड़ा घर बनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी किसानों को हुई तो वे आबादी के पास में कूड़ाघर बनाने का विरोध करने लगे.

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण.

नगर निगम के पास नहीं है कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन-

  • नगर पालिका क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण और कूड़ाघर स्थान के लिए जमीन नहीं हैं.
  • नगर पालिका क्षेत्र में कूड़ों का अंबार मुहल्लों, सड़कों के किनारे हमेशा देखने को मिलता है.
  • इससे निजात पाने के लिए नगर पालिका ने बगली पिजड़ा गांव में कूड़ाघर बनाने के लिए स्थान का चयन किया गया था.
  • जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामिणों और किसानों को हुई तो सभी मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए.
  • नगर पालिका कूड़ा निस्तारण के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन कूड़ा निस्तारण के लिए उचित स्थान नहीं मिल रहा हैं.

नगर पालिका द्वारा गांव के आबादी के पास कूड़ा घर बनाया जा रहा है. कूड़ा घर के पास पशु चारा के तालाश में जाते हैं. अगर कूड़ाघर बन गया तो आबादी वाले क्षेत्र में बीमारी पांव पसारेगी, जिससे ग्रामिणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए हम लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनको समस्या से अवगत कराया है.
-राकेश सिहं, किसान नेता

Intro:मऊ जिले में नगर पालिका नगर क्षेत्र के कूङों के लिए परदहा ब्लाक के बगली पिजङा गांव में कूङा घर बनाने की तैयारी कर रहा हैं। लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी किसानों को लगी तो आनन फानन में किसानों ने जिलाधिकारी से मुलाकात किया। साथ ही आबादी के पास में कूङाघर बनाने का विरोध किया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कूङाघर नही बनाये जाने का निर्देश दिया हैं।Body:नगर पालिका क्षेत्र में कूङा निस्तारण और कूङाघर के लिए स्थान की बहुत ही दिक्कतें हैं। जिस कारण नगर पालिका क्षेत्र में कूङों का अंबार कई मुहल्लों, सङकों के किनारे हमेशा देखने को मिलता। इससे निजात पाने के लिए नगर पालिका ने बगली पिजङा गांव में कूङा घर बनाने के लिए स्थान का चयन किसी तरह से किया। लेकिन जैसे ही इस जानकारी ग्रामिणों और किसानों को हुआ तो सभी मिलकर जिलाधिकारी दरबार पहुच गये। किसान नेता राकेश सिहं ने बताया कि नगर पालिका द्वारा गांव के आबादी के पास कूङा घर बनाया जा रहा हैं। कूङा घर के पास पशु चारा के तालाश में जाते हैं। अगर कुङा घर बन गया, तो आबादी वाले क्षेत्र में बिमारी पांव पसारेगी। जिससे ग्रामिणों को परेशानीयों का सामना करना पङेगा। इसलिए हम लोग जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी से मुलाकात किया। उनकों समस्या बताया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कूङा घर नही बनाया जायेगा। इसका आश्वासन दिया हैं। इस आश्वासन से हम लोग सन्तुष्ट हैं।Conclusion:नगर पालिका कूङा निस्तारण के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन कूङा निस्तारण के लिए उचित स्थान नही मिल रहा हैं। जिससे नगर क्षेत्र में गंदगी का अंबार हमेशा लगा रहता हैं। किसी तरह से ग्रामिण क्षेत्र में एक स्थान मिला भी तो ग्रामिणों ने इसका विरोध कर दिया। खैर कूङा निस्तारण के लिए नगर पालिका जल्द ही कूङाघर का निर्माण करा कर भारत स्वच्छ अभियान को सफल करने का प्रयास करेगा।

वाइट-1- राकेश सिहं (किसान नेता)

वेद मिश्रा, मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.