मऊ: मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 वैष्णवी सिंह सोमवार को जनपद पहुंचीं. यहां पर एक निजी मैरिज हॉल में उनके भव्य स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वैष्णवी सिंह जिले के सोनाडीह गांव की निवासी हैं और नोएडा में सिनेमा की पढ़ाई कर रही हैं.
वैष्णवी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपने मिस इंडिया के सफर सहित राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा की. वैष्णवी ने बताया कि आज भी लोग उत्तर प्रदेश के विशेष तौर पर पूर्वांचल को बहुत पिछड़े नजर से देखते हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने मिस इंडिया यूनिवर्स के लिए फार्म अप्लाई किया, तो वहां पर उनसे कई सवाल किए गए. सबसे पहले वैष्णवी से पूछा गया कि आप यूपी से हैं, घर वाले कैसे भेज दिए मना नहीं किए? ऐसे कई सवाल पूछे गए. हालांकि, वैष्णवी ने सरलता से सभी जवाब दिए. वैष्णवी बताती हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके परिवार वालों ने उनका बहुत सहयोग किया. वैष्णवी के पिता डॉ. एचएन सिंह पटेल एक डॉक्टर हैं. वैष्णवी ने जब सिनेमा में जाने का फैसला किया तो उनके माता-पिता दोनों ने सहयोग किया.
देश और प्रदेश में विकास हो रहा, सभी करें सहयोग
वैष्णवी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में पूछे जाने पर बताया कि दोनों सही काम कर रहें हैं. सभी लोग सहयोग करें तो और तेजी से विकास होगा. उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति पर सवाल पूछा गया तो वैष्णवी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है, लेकिन अभी महिला सुरक्षा के लिए बहुत काम करने की जरूरत है.