मऊ: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान रविवार को मधुबन थाना क्षेत्र के मर्यादपुर स्थित एक निजी डिग्री कॉलेज में पहुंचे. यहां ब्लॉक प्रमुख पद पर जीते भाजपा के प्रत्याशियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें मंत्री सम्मिलित हुए. यहां मीडिया से बातचीत में मंत्री ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से उनके क्षेत्र में प्रवेश द्वार व सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है.
दरअसल, दारा सिंह चौहान मधुबन विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं और योगी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं. मधुबन क्षेत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का क्षेत्र रहा है. इस क्षेत्र से लगभग दो दर्जन से अधिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश की आजादी में भाग लिया था. अब जब चुनाव नजदीक हैं तो ऐसे में मंत्री जी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद आने लगी है.
रविवार को भाजपा ब्लॉक प्रमुखों के सम्मान समारोह में वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान मधुबन थाना क्षेत्र के मर्यादपुर स्थित एक निजी डिग्री कॉलेज पहुंचे. यहां मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मधुबन की धरती काफी ऊर्जावान रही है. आजादी की लड़ाई में यहां के लोगों का अतुलनीय योगदान रहा है. इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से उनके क्षेत्र में प्रवेश द्वार व सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राष्ट्र कुंवर सिंह की बहू मंजू सिंह इस बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव जीती हैं. इसको लेकर क्षेत्र में चर्चाएं हैं कि कांग्रेस के आंगन में कमल खिला है. इस विषय पर जब मीडिया ने मंत्री दारा सिंह चौहान से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. ऐसे तमाम अन्य परिवार मौजूद हैं, जिनके परिवार में ही अलग विचारधारा होती है.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट के बाद मिलेगी यूपी में एंट्री, रखें ध्यान
फतेहपुर मंडाव ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह के पति व प्रतिनिधि प्रवीण सिंह ने बताया कि वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान का एक सपना है कि यहां के जो शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं, उनके सम्मान में, उनकी स्मृति में उनके गांव के मुख्य द्वार पर एक गेट बनाया जाए. इससे आने वाली नई पीढ़ी देख कर जान सकेगी कि हिंदुस्तान की आजादी में इन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की क्या सहभागिता रही है.