ETV Bharat / state

मऊः बच्चियों को चुराकर भाग रहे थे दो चोर, प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों ने धर दबोचा

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:36 PM IST

यूपी के विभिन्न जिलों से इन दिनों बच्चे चोरी करने की अफवाहें सामने आ रही हैं. वहीं कुछ जगहों से वास्तव में बच्चों के चोरी कर ले जाने की घटनाएं भी हो रही हैं. ताजा मामला जनपद मऊ के हलधरपुर थानाक्षेत्र का है.

चोरों के चंगुल से बचाई गई बच्चियां.

मऊः मामला जनपद मऊ के हलधरपुर थानाक्षेत्र का है. जहां प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में खेल रही दो बच्चियों को बहला-फुसलाकर चोरी की नियत से ले जा रहे दो युवकों को प्रधानाध्याक और ग्रामीणों ने धर दबोचा. पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर गिरोह का पता लगा रही है.

चोरों के चंगुल से बचाई गई बच्चियां.

पढ़ें- आज़मगढ़: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार

दांत काटकर बच्ची ने छुड़ाया हाथ

  • मध्यान्ह भोजन करने के बाद विद्यालय में स्थित हैण्डपंप से पानी पी रही थी.
  • इसी दौरान दो संदिग्ध युवक दोनों बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने लगे.
  • कक्षा से दो बच्चीयों के गायब होने की सूचना पर प्रधानाध्यापक ने पूछताछ की.
  • गांव के कुछ लोगों को अपने साथ लेकर प्रधानाध्यापक बच्चियों की तलाश में निकल पड़े.
  • गांव के बाहर पहुंचते ही लड़कियों ने युवकों से अपने आपको छुड़ाने की कोशिश की.
  • जब नाकाम रही तो दांत से काट कर अपने आपको छुड़ाया और शोर मचाते हुए भाग निकलीं.

घटना के बाद ग्रामीणों में फैली सनसनी

  • प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों ने मिलकर बच्चा चोरी कर रहे दो युवकों को धर-दबोचा.
  • वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
  • पूछताछ के दौरान आरोपी युवकों ने बताया कि डेरा डाल कर भीख मांगते हैं.
  • पकड़े गये आरोपी बलिया के रहने वाले बताये जाते हैं.
  • वहीं दिन दहाड़े हुई इस घटना से ग्रामाणी में दहशत का माहौल है.

पकड़े गए युवकों ने अपने बारे में जो जानकारी दी है. ये लोग बलिया के रहने वाले हैं और विभिन्न क्षेत्रों में डेरा डालकर भीख मांगने का काम करते हैं. टीम गठित करके इनसे सम्बन्धित पूरी जानकारी निकाली जाएगी. किसी को भी अफवाह फैलाने से बचना चाहिए, यदि कहीं ऐसी कोई बात है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

-अनुराग आर्य, एसपी

मऊः मामला जनपद मऊ के हलधरपुर थानाक्षेत्र का है. जहां प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में खेल रही दो बच्चियों को बहला-फुसलाकर चोरी की नियत से ले जा रहे दो युवकों को प्रधानाध्याक और ग्रामीणों ने धर दबोचा. पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर गिरोह का पता लगा रही है.

चोरों के चंगुल से बचाई गई बच्चियां.

पढ़ें- आज़मगढ़: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार

दांत काटकर बच्ची ने छुड़ाया हाथ

  • मध्यान्ह भोजन करने के बाद विद्यालय में स्थित हैण्डपंप से पानी पी रही थी.
  • इसी दौरान दो संदिग्ध युवक दोनों बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने लगे.
  • कक्षा से दो बच्चीयों के गायब होने की सूचना पर प्रधानाध्यापक ने पूछताछ की.
  • गांव के कुछ लोगों को अपने साथ लेकर प्रधानाध्यापक बच्चियों की तलाश में निकल पड़े.
  • गांव के बाहर पहुंचते ही लड़कियों ने युवकों से अपने आपको छुड़ाने की कोशिश की.
  • जब नाकाम रही तो दांत से काट कर अपने आपको छुड़ाया और शोर मचाते हुए भाग निकलीं.

घटना के बाद ग्रामीणों में फैली सनसनी

  • प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों ने मिलकर बच्चा चोरी कर रहे दो युवकों को धर-दबोचा.
  • वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
  • पूछताछ के दौरान आरोपी युवकों ने बताया कि डेरा डाल कर भीख मांगते हैं.
  • पकड़े गये आरोपी बलिया के रहने वाले बताये जाते हैं.
  • वहीं दिन दहाड़े हुई इस घटना से ग्रामाणी में दहशत का माहौल है.

पकड़े गए युवकों ने अपने बारे में जो जानकारी दी है. ये लोग बलिया के रहने वाले हैं और विभिन्न क्षेत्रों में डेरा डालकर भीख मांगने का काम करते हैं. टीम गठित करके इनसे सम्बन्धित पूरी जानकारी निकाली जाएगी. किसी को भी अफवाह फैलाने से बचना चाहिए, यदि कहीं ऐसी कोई बात है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

-अनुराग आर्य, एसपी

Intro:मऊ। यूपी के विभिन्न जिलों से इन दिनों बच्चे चोरी करने की अफवाहें सामने आ रही हैं. वहीं कुछ जगहों से वास्तव में बच्चों के चोरी कर ले जाने की घटनाएं भी हो रही हैं. ताजा मामला जनपद मऊ के हलधरपुर थानाक्षेत्र का है जहां स्थित प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में स्कूल में खेल रही दो बच्चियों को बहला-फुसलाकर चोरी की नीयत से ले जा रहे दो युवकों को प्रधानाध्याक व ग्रामीणों ने धर दबोचा. पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर गिरोह का पता लगा रही है.
Body:बता दें कि हलधरपुर थानाक्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में अपरान्ह में मध्यान्ह भोजन के बाद स्कूल में पढ़ने वाली दो बच्चियां कक्षा 2 की छात्रा रेनू पुत्री राम प्रवेश राजभर व कक्षा 1 की छात्रा चांदनी निवासी खोइयां हैण्डपम्प पर पानी पी रही थी. इस दौरान दो संदिग्ध युवक स्कूल के गेट के पास से ही दोनों बच्चियों को बहला-फुसलाकर उनका हाथ पकड़कर गांव की तरफ ले जाने लगे. मध्यान्ह भोजन करने के बाद जब बच्चे अपने-अपने कक्षा में गए तो दो बच्चियों को अचानक गायब देखकर प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार यादव ने बच्चों से पूछा. तभी कुछ छात्र-छात्राओं ने उन्हें बताया कि दो युवक दोनों बच्चियों को लेकर गांव के तरफ आगे बढ़े हैं. इतना सुनते ही प्रधानाध्यापक हरकत में आए और अपने स्टाफ के साथ उसी दिशा में दौड़ पड़े जिधर दोनों बच्चियों को ले जा रहे थे. इसी बीच गांव की कुछ युवक भी माजरा समझ उनके साथ हो लिए.

दांत काटकर बच्ची ने छुड़ाया हाथ -
गांव से कुछ दूर जाने के बाद दोनों बच्चियां दो संदिग्ध अंजान युवकों का हाथ पकड़कर जातीं हुई दिखाई दी. संजोग था कुछ ही दूर जाने के बाद कक्षा दो की छात्रा रेनू को एहसास हो गया कि दोनों अपरिचित उसे लेकर कहीं जाना चाहते हैं. उसने हाथ छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन वह हाथ नहीं छोड़ रहे थे. रेनू ने उसके हाथ में अपने दांत से काट लिया. दांत से काटने के बाद रेनू ने जोर से चिल्लाना भी शुरू कर दिया. तब तक उनका पीछा कर रहे प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों को चुराकर ले जा रहे दोनों संदिग्ध युवकों को दौड़ाकर धर-दबोचा और लेकर विद्यालय परिसर में आए. वहीं
दोनों युवकों के पकड़े जाने के बाद कुछ ही दूरी पर एक बोलेरो गाड़ी जिसमें 2 लोग मौजूद थे बोलेरो सहित भाग निकले.

इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और अभिभावक विद्यालय की तरफ दौड़ पड़े. तुरंत सौ नंबर को सूचित किया गया. सूचना पाते ही हलधरपुर थाने की पुलिस काफी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस दोनों बच्चा चोरों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है. दोनों बच्चा चोरों की शिनाख्त कृष्णानंद और रुपेश निवासी भरतपुर हनुमानगंज जिला बलिया के रुप में किया गया.

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने अपने बारे में जो जानकारी दी है उसकी जांच की जा रही है. इनके द्वारा बताया गया है कि ये लोग बलिया के रहने वालज हैं और विभिन्न क्षेत्रों में डेरा डालकर भीख मांगने का काम करते हैं. टीम गठित करके इनसे सम्बन्धित पूरी जानकारी निकाली जाएगी. किसी को भी अफवाह फैलाने से बचना चाहिए, यदि कहीं ऐसी कोई बात है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

वहीं बच्चा चोरी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. सरेआम बच्चा चोरी की दुस्साहसिक घटना को लेकर लोगों में काफी दहशत है. अभिभावकों की मांग है कि पकड़े गए बच्चा चोर गिरोह के सदस्यों से कड़ाई से पूछताछ कर पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जाए. ताकि भविष्य में इस प्रकार की होने वाली घटनाओं को रोका जा सके.

बाईट - रेनू राजभर (स्कूली छात्रा)
बाईट - सोनम (रेनू की माँ)
बाईट - पुष्पा (चांदनी की माँ)
बाईट - अनुराग आर्य (एसपी, मऊ)
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.