मऊ: कोपागंज थाना क्षेत्र के तमसा नदी में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. प्राचीन शिव मंदिर नौसेमर घाट पर स्नान के बाद भगवान भोले का दर्शन करने दोनों युवक गए थे. युवकों ने स्नान कर भगवान भोले को जल चढाने की योजना बनाकर तमसा नदी में छलांग लगा दी, लेकिन फिर वह वापस किनारे नहीं लौटे. उनका शव गोताखोरों द्वारा काफी मशक्कत के बाद निकाला गया.
तमसा नदी में समाये दो युवक-
- कोपागंज थाना क्षेत्र के ही फतेहपुर गांव निवासी शैलेन्द्र और अमित नाम के दो युवक तमसा नदी में स्नान करने गए थे.
- दोनों दोस्त पहले नदी में स्नान करने के बाद जल चढ़ाने का फैसला किया.
- दोनों ने उफनाती तमसा नदी में छलांग लगा दी, लेकिन यह छलांग उनकी जिन्दगी की आखिर छलांग निकली.
- घाट पर मौजूद लोगों ने जब दोनों युवकों को नदी में डूबते हुए देखा तो पहले बचाने का प्रयास किया.
- घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस टीम मौंके पर गोताखोर के साथ पहुंची.
- घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने शव को खोज निकाला.
जिले में घाघरा और तमसा नदी उफान पर हैं. नदी में उफान के कारण लगातार मौतों का सिलसिला भी जारी है. प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि जब तक नदी उफान पर है लोग नदी में बचकर नहाने का प्रयास करें. इसके बाद भी लोगों पर इसका असर नहीं पड़ रहा है, जिसका खामियाजा उनको अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ रहा है.
सूचना मिलते ही शवों की खोजबीन की गई. तमसा नदी इस समय उफान पर हैं. इसलिए दोनों की डूबने से मौत हो गई. शव को पुलिस की मदद से पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-विजय मिश्रा, तहसीलदार, सदर