ETV Bharat / state

मऊ: पुलिस मुठभेड़ में D-9 गिरोह के दो बदमाश घायल - यूपी समाचार

यूपी के मऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पूर्वांचल के D-9 गिरोह के दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

डी नाइन गिरोह के दो बदमाश घायल.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 1:20 PM IST

मऊ: जिले में पुलिस से मुठभेड़ में D-9 गिरोह के दो बदमाश घायल हो गए. गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सरायलखंसी थाने के बढ़ुआ गोदाम के पास पुलिस बैरियर को तोड़कर भागने लगी. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, जहां बदमाशों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग करना शुरु कर दिया. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई.

पुलिस मुठभेड़ में D-9 गिरोह के दो बदमाश घायल.

जानें पूरी घटना-

  • पुलिस बैरियर तोड़कर भागता देख सरायलखंशी थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरु कर दिया.
  • पीछा करते हुई पुलिस वनदेवी धाम जंगल के पास पहुंच गई, जहां बदमाशों ने अचानक पर फायरिंग शुरु कर दी.
  • पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग करते हुए दो बदमाशों को घायल कर दिया.
  • 50 हजार रुपये का इनामी घायल बदमाश विक्रांत यादव D-9 गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिस पर 35 मुकदमे दर्ज हैं.
  • दूसरे घायल बदमाश का नाम अमित यादव है, जिस पर 10 से अधिक मुकदमे और 25 हजार रुपये का इनाम है.
  • पिछले दिनों बलिया जनपद से बदमाशों ने एक कार की लूट की थी.
  • बदमाशों के पास से एक पिस्टल समेत तमंचा बरामद किया गया है.
  • घायल बदमाशों की हालत देखते हुए वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें:- मऊ: फर्जी भाजपा नेता से सरकारी गनर लिया गया वापस

मुठभेड़ में पूर्वांचल के D-9 गिरोह के दो बदमाश घायल हुए हैं. बदमाशों के पास से बलिया जनपद से लूटी हुई कार, एक पिस्टल समेत तमंचा और रूपये बरामद हुए हैं.
अनुराग आर्य, एसपी, मऊ

मऊ: जिले में पुलिस से मुठभेड़ में D-9 गिरोह के दो बदमाश घायल हो गए. गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सरायलखंसी थाने के बढ़ुआ गोदाम के पास पुलिस बैरियर को तोड़कर भागने लगी. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, जहां बदमाशों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग करना शुरु कर दिया. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई.

पुलिस मुठभेड़ में D-9 गिरोह के दो बदमाश घायल.

जानें पूरी घटना-

  • पुलिस बैरियर तोड़कर भागता देख सरायलखंशी थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरु कर दिया.
  • पीछा करते हुई पुलिस वनदेवी धाम जंगल के पास पहुंच गई, जहां बदमाशों ने अचानक पर फायरिंग शुरु कर दी.
  • पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग करते हुए दो बदमाशों को घायल कर दिया.
  • 50 हजार रुपये का इनामी घायल बदमाश विक्रांत यादव D-9 गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिस पर 35 मुकदमे दर्ज हैं.
  • दूसरे घायल बदमाश का नाम अमित यादव है, जिस पर 10 से अधिक मुकदमे और 25 हजार रुपये का इनाम है.
  • पिछले दिनों बलिया जनपद से बदमाशों ने एक कार की लूट की थी.
  • बदमाशों के पास से एक पिस्टल समेत तमंचा बरामद किया गया है.
  • घायल बदमाशों की हालत देखते हुए वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें:- मऊ: फर्जी भाजपा नेता से सरकारी गनर लिया गया वापस

मुठभेड़ में पूर्वांचल के D-9 गिरोह के दो बदमाश घायल हुए हैं. बदमाशों के पास से बलिया जनपद से लूटी हुई कार, एक पिस्टल समेत तमंचा और रूपये बरामद हुए हैं.
अनुराग आर्य, एसपी, मऊ

Intro:मऊ - जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेङ हुआ है। जिसमें पूर्वाचल के कुख्यात डी नाइन गिरोह के दो बदमाशों पुलिस मुठभेङ के दौरान घायल हुए है। बदमाशों के पास से बलिया जनपद से लूटी हुई ब्रेजा कार, एक पिस्टल, एक तमंचा और कुछ कैंस बरामद हुआ है। घायल बदमाशों को पुलिस ने मुठभेङ के बाद जिलास्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया है।Body:जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद की तरफ से एक ब्रेजा कार अलसुबह तेज रफ्तार से आ रही थी और मऊ जनपद की सीमा में सरायलखंशी थाने के बढुआ गोदाम के पास पुलिस बैरिय को तोङते हुए भागने लगी। जिसके बाद वहा पर मौजूद सरायलखंशी थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने उनका पीछा करना शुरु किया। जिसके बाद बदमाश भागते हुए वनदेवी धाम के जंगल के पास पहुच गये और पुलिस पर फायरिंग करना शुरु कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जबाबी फायरिंग करते हुए दो बदमाशों को घायल कर दिया। साथ ही कार में मौजूद दो बदमाश भागने में सफल हो गये। घायल बदमाशों में डी नाइन गिरोह का सक्रिय सदस्य विक्रांत यादव जोकि बलिया जनपद का इनामीयां पच्चास हजार रुपये का इनामीयां है। उसके उपर 35 मुकदमें है। वही दूसरा घायल अमित यादव है जो कि हमारे जनपद से है, उसके उपर 1 दर्जन से अधिक मुकदमें है, 25 हजार रुपये का इनाम है। पिछले दिनों बलिया जनपद ने इन लोगों द्वारा एक ब्रेजा कार को लूटा था। जो दूसरा नंबर प्लेट लगा कर चला रहे थे। उसे बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया गया है। फिलहाल घायल को जिलास्पताल के बाद वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया है।Conclusion:गौरतलब हो की पूर्वाचल में डी नाइन गिरोह के बदमाश काफी सक्रिया है। लगातार बदमाशों का इन्काउन्टर पुलिस द्वारा किया जा रहा है। लेकिन इस गिरोह के सदस्यों का अन्त नही हो रहा है। एक बार फिर मऊ पुलिस ने बदमाशों को मुठभेङ में घायल किया है। जिनका भी तार डी नाइन गिरोह से जुङा है।

वाइट-1- अनुराग आर्य़ (एसपी, मऊ)

वेद मिश्रा, मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.