मऊ: जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील मुख्यालय पर रोजी-रोटी की समस्या को लेकर पटरी दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. एसडीएम अंकुर लाठर द्वारा नाले से पटरी दुकानदारों को हटाए जाने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी आने का हवाला देकर कही पर भी दुकान लगाने के लिए स्थान देने की मांग को उठाया.
दरअसल, मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में सड़क किनारे से गुजर रहे नाले पर निर्माण कार्य शुरू होना है. इसी को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम अंकुर लाठर के द्वारा नाले पर पटरी दुकानदारों को हटा दिया गया. ताकि नाले का निर्माण कार्य कराया जा सके. इसी मामले को लेकर बुधवार को दर्जनों की संख्या में पटरी दुकानदार एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान दुकानदारों ने मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनके ऊपर आर्थिक रूप से कमजोरी आ गई है, जिससे परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है. तहसील प्रशासन के द्वारा दुकानें हटा दी गई हैं. इसलिए हम लोगों को कहीं पर भी दुकान लगाने के लिए स्थान दिया जाए.
वहीं एसडीएम अंकुर लाठर ने बताया कि नाले पर निर्माण कार्य शुरू किया जाना है. इसी के चलते उस पर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों को हटाया गया, ताकि निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके हो. पटरी दुकानदार अपनी समस्या लेकर आए हैं, इसको देखते हुए नगर पंचायत से बात कर उनके दुकानें लगाने के लिए स्थान देने की व्यवस्था की जाएगी. उसके बाद ही नाले पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. फिलहाल एसडीएम के आश्वासन के बाद दुकानदार अपने घरों को वापस इस उम्मीद में लौट गए कि लाकडाउन में प्रशासन उनके साथ है. दुकानदारों को पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उन्हें नगर पंचायत दुकान लगाने के लिए स्थाई रूप से स्थान देगा, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण सुचारू रुप से संचालित हो सकेगा.