मऊ: जिले के कलेक्ट्रेट में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनपद स्तरीय जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी स्कूल कालेजों को 2 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी से सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के मधुबन थाने के मर्यादपुर गांव का रहने वाला एक व्यक्ति पिछले दिनों दुबई से वापस लौटा था. एयरपोर्ट पर होने वाले सभी चेकअप में वह स्वस्थ पाया गया लेकिन, घर आने के बाद उसने गले में खरास होने की शिकयत की. जिसके बाद एहतियात के तौर पर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.