ETV Bharat / state

दारोगा के खिलाफ सड़क पर उतरे सफाई कर्मी, जानिए वजह - सफाई कर्मी संगठन मऊ

मंगलवार को मऊ जिले की भीटी चौकी प्रभारी के खिलाफ सफाई कर्मचारी सड़क पर उतर आए. दरअसल, कोतवाली परिसर में सफाई नायक के साथ दारोगा द्वारा शर्ट का कॉलर पकड़कर खींचने के दौरान पैर टूट जाने के विरोध में भारी संख्या में कर्मचारी इकट्ठा होकर सड़क पर उतर आए.

दारोगा के खिलाफ सड़क पर उतरे सफाई कर्मी
दारोगा के खिलाफ सड़क पर उतरे सफाई कर्मी
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 2:37 PM IST

मऊ: दारोगा के खिलाफ जिले के सफाई कर्मियों ने बुधवार को मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को कोतवाली परिसर में सफाई नायक के साथ दरोगा द्वारा शर्ट का कॉलर पकड़कर खींचने के दौरान पैर टूट जाने के विरोध में भारी संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

नगर कोतवाली में बीते मंगलवार को भीटी चौकी प्रभारी शिव मूर्ति तिवारी मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर कोतवाली क्षेत्र में नाले की साफ-सफाई का जायजा लेने पहुंचे थे. आरोप है कि दारोगा ने सफाई नायक का अकारण शर्ट का कॉलर पकड़कर जमीन पर पटक दिया, जिसकी वजह से मौके पर ही सफाई कर्मी नायक का पैर टूट गया. इससे आक्रोशित होकर नगर के सफाई कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया और चेतावनी दी है कि दो घंटे के अंदर उस दरोगा के खिलाफ अगर कार्यवाई नहीं हुई तो सभी नगरपालिका के सफाई कर्मी आगामी कल से कूड़ा उठाने के काम का बहिष्कार करेगें.

इस संबंध में सफाई कर्मी संगठन के महामंत्री अहमद अली ने बताया कि पुलिस वालों को दो घंटे का समय दिया है, अगर कार्रवाई होती है तो ठीक है अथवा आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार होगी. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली में कुछ विवाद के कारण दारोगा ने सफाई कर्मी को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसका पैर टूट गया उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है और जांच सीओ सिटी को दे दिया गया है दोषी पाए जाते हैं तत्काल उन को सस्पेंड किया जाएगा.

वहीं, पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है साफ-सफाई को लेकर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो सफाई कर्मियों की चेतावनी नगर के लिए एक मुसीबत बन सकती है.

मऊ: दारोगा के खिलाफ जिले के सफाई कर्मियों ने बुधवार को मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को कोतवाली परिसर में सफाई नायक के साथ दरोगा द्वारा शर्ट का कॉलर पकड़कर खींचने के दौरान पैर टूट जाने के विरोध में भारी संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

नगर कोतवाली में बीते मंगलवार को भीटी चौकी प्रभारी शिव मूर्ति तिवारी मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर कोतवाली क्षेत्र में नाले की साफ-सफाई का जायजा लेने पहुंचे थे. आरोप है कि दारोगा ने सफाई नायक का अकारण शर्ट का कॉलर पकड़कर जमीन पर पटक दिया, जिसकी वजह से मौके पर ही सफाई कर्मी नायक का पैर टूट गया. इससे आक्रोशित होकर नगर के सफाई कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया और चेतावनी दी है कि दो घंटे के अंदर उस दरोगा के खिलाफ अगर कार्यवाई नहीं हुई तो सभी नगरपालिका के सफाई कर्मी आगामी कल से कूड़ा उठाने के काम का बहिष्कार करेगें.

इस संबंध में सफाई कर्मी संगठन के महामंत्री अहमद अली ने बताया कि पुलिस वालों को दो घंटे का समय दिया है, अगर कार्रवाई होती है तो ठीक है अथवा आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार होगी. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली में कुछ विवाद के कारण दारोगा ने सफाई कर्मी को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसका पैर टूट गया उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है और जांच सीओ सिटी को दे दिया गया है दोषी पाए जाते हैं तत्काल उन को सस्पेंड किया जाएगा.

वहीं, पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है साफ-सफाई को लेकर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो सफाई कर्मियों की चेतावनी नगर के लिए एक मुसीबत बन सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.