मऊ: लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के कुत्सित प्रयासों के फलस्वरूप भारतीय सेना के 20 जवानों के बलिदान को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. शहीदों को नमन करते हुए स्वदेशी जागरण मंच ने नगर क्षेत्र के भीटी चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया.
चीनी वस्तुओं के संपूर्ण बहिष्कार का लिया संकल्प
जवानों की शहादत से आक्रोशित लोगों ने चीन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और उसके घृणित कार्यों के विरुद्ध चीनी सामानों की होली जलाई. साथ ही जागरण मंच के लोगों ने चीनी वस्तुओं के संपूर्ण बहिष्कार का संकल्प लिया. इस दौरान सरकार से मांग की कि चीन के साथ कोई भी आर्थिक संबंध देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा है.
सरकार के साथ खड़ी है देश की 136 करोड़ जनता
चीन के साथ सरकारी एवं गैर सरकारी हर प्रकार के आर्थिक संबंध समाप्त कर दिए जाएं. लोगों का कहना है कि पूरे विश्व को कोरोना वायरस से तबाह करने वाला चीन सीमा पर अपनी हेकड़ी दिखा रहा है. इसका जवाब देने के लिए सरकार के साथ-साथ जनता भी तैयार है. अपने जवानों की शहादत से बढ़कर कोई भी त्याग नहीं है.
ऐसे समय में हमें दिखाना होगा कि देश की 136 करोड़ जनता अपनी सेना और सरकार के साथ खड़ी है और चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की प्रतीक्षा कर रही है. चीन को यह पता चल जाना चाहिए कि यह 1962 का भारत नहीं है. यदि चीन पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया जाए तो चीन की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी.