मऊः प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों मऊ नगर पालिका और कोपागंज नगर पंचायत का चयन कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. इन दोनों शहरों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, सद्भाव मंडप, राजकीय आईआई टीआई आवासीय स्कूल, स्मार्ट क्लास, हुनर हब, मार्केट शेड, अतिरिक्त कक्ष आंगन बाड़ी केंद्र निर्माण का प्रावधान शासन से किया गया है.
इनके लिए निःशुल्क भूमि मिलने पर काम कराया जाना है. जिला प्रशासन से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को 42 करोड़ 72 लाख रुपये के प्रस्ताव भेजे गए हैं. इस कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर 2020 को हुई जिला स्तरीय समिति से नगर पालिका के अंतर्गत और नगर पंचायत कोपागंज में कुछ कार्यों के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया.
इसके तहत टड़ियांव विद्युत उपकेंद्र से संबंधित 65 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्र में एबीपी केबिल लगाने के लिए 2.61 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं, जबकि डांड़ी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 65 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी वाले क्षेत्र में 41.20 लाख रुपयों की लगात से एबीपी केबल लगाई जाएगी. इसी नगर पंचायत के भदसा मानोपुर में गाटा संख्या 390 में तीन करोड़ 80 लाख 86 हजार रुपयों की लागत से सद्भाव मंडप बनाया जाएगा.
इसी प्रकार भदसा मानोपुर में गाटा संख्या 276 नवीन परती में और कोपा कोहना में गाटा संख्या 327 और नवीन परती 449 में पेय जल के लिए 19 करोड़ 81 लाख 34 हजार की लागत से नलकूप लगाए जाएंगे.