मऊ: जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पेट्रोल पंप मालिकों को सख्त निर्देश दिया है कि हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने वालों को ही डीजल और पेट्रोल दिया जाए. अगर वह बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के पेट्रोल लेने आ रहे है तो उनको ईंधन न दिया जाए. अगर इसे लेकर कुछ विवाद होता है तो तत्काल ही डायल 100 सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को सूचित किया जाए. बावजूद इसके एसपी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
पेट्रोल पंप मालिक नहीं मान रहे एसपी का आदेश
- जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से मौतों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है.
- इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले की सड़कों पर यातायात नियमों का पालन कराने और लापरवाह वाहन स्वामियों को सबक सिखाने के लिए अभियान चलाया.
- इसके तहत बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
- पेट्रोल पंप स्वामियों को भी निर्देश दिया गया कि बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए हुए लोगों को डीजल और पेट्रोल न दिया जाए.
- लेकिन इस आदेश का जिले के कुछ पेट्रोल पंप स्वामियों पालन करते नहीं दिख रहे हैं.