ETV Bharat / state

मऊ में स्कूली बस खेत में पलटी, छह बच्चे घायल

मऊ जिले के थाना रानीपुर के अंतर्गत गोकुलपुरा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास स्कूली बस खेत में घुसी और पलट गई. बस में 10 बच्चे सवार थे. इसमें से छह घायल हैं.

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 10:35 AM IST

स्कूली बस खेत में पलटी
स्कूली बस खेत में पलटी

मऊ: जिले के थाना रानीपुर के अंतर्गत गोकुलपुरा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास स्कूली बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण खेत में घुसी और पलट गई. बस में 10 बच्चे सवार थे. इसमें से छह घायल हैं. खेत में काम कर रहे किसान चीख-पुकार सुनकर दौड़े और बच्चों को बस से निकाला.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह स्कूल बस एक बेलेरो को तेजी से पास कर रही थी उसी समय यह घटना हुई. बस का ड्राइवर और उसका स्टॉफ घटना के बाद ही मौके से फरार हो गया. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत में कार्य कर रहे किसान चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़े. किसानों ने जल्दी-जल्दी बच्चों को बस से निकाल कर उनकी जान बचाई.

थानाध्यक्ष रानीपुर बृज मोहन सरोज ने फोन पर बताया कि थाना क्षेत्र के गोकुलपूरा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नजदीक आईआरडीएस पब्लिक स्कूल की बस सुबह 10 बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकली थी. एक्सप्रेस-वे के करीब किसी कारणवश ड्राइवर अपना नियंत्रण स्टेरिंग पर से खो बैठा, जिससे बस खेत में घुस गई और पलट गई.

यह भी पढ़ें: एक्सप्रेस-वे पर धूं धूं कर जली स्लीपर बस, बड़ा हादसा टला

ड्राइवर की लापरवाही पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि उनकी बात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर से हुई है, जो भी बच्चे आये थे उन्हें इलाज कर भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मऊ: जिले के थाना रानीपुर के अंतर्गत गोकुलपुरा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास स्कूली बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण खेत में घुसी और पलट गई. बस में 10 बच्चे सवार थे. इसमें से छह घायल हैं. खेत में काम कर रहे किसान चीख-पुकार सुनकर दौड़े और बच्चों को बस से निकाला.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह स्कूल बस एक बेलेरो को तेजी से पास कर रही थी उसी समय यह घटना हुई. बस का ड्राइवर और उसका स्टॉफ घटना के बाद ही मौके से फरार हो गया. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत में कार्य कर रहे किसान चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़े. किसानों ने जल्दी-जल्दी बच्चों को बस से निकाल कर उनकी जान बचाई.

थानाध्यक्ष रानीपुर बृज मोहन सरोज ने फोन पर बताया कि थाना क्षेत्र के गोकुलपूरा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नजदीक आईआरडीएस पब्लिक स्कूल की बस सुबह 10 बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकली थी. एक्सप्रेस-वे के करीब किसी कारणवश ड्राइवर अपना नियंत्रण स्टेरिंग पर से खो बैठा, जिससे बस खेत में घुस गई और पलट गई.

यह भी पढ़ें: एक्सप्रेस-वे पर धूं धूं कर जली स्लीपर बस, बड़ा हादसा टला

ड्राइवर की लापरवाही पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि उनकी बात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर से हुई है, जो भी बच्चे आये थे उन्हें इलाज कर भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.