मऊः देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बड़ती जा रही है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में 21,393 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना का एक मरीज पाया गया है, जिसके बाद जिले में गांव से लेकर शहर तक के सभी गली मोहल्लों को सैनिटाइज किया जा रहा है. प्रशासन लगातार सक्रियता दिखाते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए अपील कर रहा है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो रही है.
निजामुद्दीनपुरा के सभासद दुर्गेश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लगातार मोहल्ले की सफाई की जा रही है. नगर पालिका के द्वारा दवा का छिड़काव हो रहा है. वहीं लोगों को घरों से बेवजह नहीं निकलने की अपील की जा रही है. अगर किसी व्यक्ति के सामने कोई समस्या है तो उसकी तत्काल मदद की जा रही है.