मऊ: जनपद में कोविड-19 की जांच के लिए मंगलवार को 30 लोगों का नमूना बीएचयू भेजा गया. इसमें वाराणसी में संक्रमित पाए गए आरक्षी के परिजन और आस-पास के लोगों का भी सैम्पल है. जिले से अभी तक कुल 443 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से केवल 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुछ सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता में सीएमओ डॉ. सतीश चन्द्र ने बताया कि हॉटस्पॉट कोपागंज में एक एक व्यक्ति का थर्मल स्कैंनिंग किया जा रहा है. अभी तक 2302 घरों के 15165 लोगों की जांच हो चुकी है. सीएमओ ने बताया कि वाराणसी में पॉजिटिव पाए गए आरक्षी के परिजनों सहित, मुहम्मदाबाद ब्लॉक में परिजनों को ब्लॉक के आवास परिसर में क्वारंटाइन किया गया है. इनके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.
प्रयागराज और कोटा से आए छात्र रहे होम क्वारन्टाइन
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले में प्रयागराज और कोटा से आए छात्रों का मेडिकल परीक्षण के बाद होम क्वारन्टाइन के लिए बोला गया है. इन लोगों से लगातार मेडिकल टीम सम्पर्क में है. जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कोई शक है तो तत्काल कोरोना हेल्प लाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है.
मऊ: 30 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिये भेजा गया बीएचयू - हॉटस्पॉट कोपागंज
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को मऊ जनपद से कोरोना की जांच के लिए 30 संदिग्धों का नमूना बीएचयू भेजा गया है.
मऊ: जनपद में कोविड-19 की जांच के लिए मंगलवार को 30 लोगों का नमूना बीएचयू भेजा गया. इसमें वाराणसी में संक्रमित पाए गए आरक्षी के परिजन और आस-पास के लोगों का भी सैम्पल है. जिले से अभी तक कुल 443 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से केवल 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुछ सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता में सीएमओ डॉ. सतीश चन्द्र ने बताया कि हॉटस्पॉट कोपागंज में एक एक व्यक्ति का थर्मल स्कैंनिंग किया जा रहा है. अभी तक 2302 घरों के 15165 लोगों की जांच हो चुकी है. सीएमओ ने बताया कि वाराणसी में पॉजिटिव पाए गए आरक्षी के परिजनों सहित, मुहम्मदाबाद ब्लॉक में परिजनों को ब्लॉक के आवास परिसर में क्वारंटाइन किया गया है. इनके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.
प्रयागराज और कोटा से आए छात्र रहे होम क्वारन्टाइन
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले में प्रयागराज और कोटा से आए छात्रों का मेडिकल परीक्षण के बाद होम क्वारन्टाइन के लिए बोला गया है. इन लोगों से लगातार मेडिकल टीम सम्पर्क में है. जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कोई शक है तो तत्काल कोरोना हेल्प लाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है.