मऊ: जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी के किनारे पानी की तेज रफ्तार कटान कर रही है. एक तरफ जहां बाढ़ से एक दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित हैं, वहीं नेपाल देश द्वारा पानी छोड़े जाने से दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों की समस्याएं जानीं.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन लोगों को सहायता देने में जुटा हुआ है. वहीं बाढ़ चौकियों से भी लगातार बाढ़ की निगरानी की जा रही है और पलायन करने वालों को राहत शिविर में शरण दी जा रही है. सोमवार को बाढ़ क्षेत्रों का दौरा करने सपा प्रवक्ता राजीव राय गजियापुर गांव पहुंचे. राजीव राय ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया.
साथ ही सपा प्रवक्ता ने कहा कि इतना दुर्भाग्य है, शासन और प्रशासन दोनों ही शून्य हैं. ग्रामीण के मकान डूब गए हैं. राहत सामग्री के नाम पर गिने चुने लोगों को बस एक बार राशन दिया गया, जो कि हर साल की समस्या है. यहां पर अगर एक किलोमीटर की सड़क बन गई होती तो बहुत सारे गांव बच जाते. बताया जा रहा है कि यहां पर हर साल मरम्मत के लिए पैसे निकाले जाते हैं. इसलिए भ्रष्टाचार के आतंक की बाढ़ में गांव डूबे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार से सड़क और बांध की मरम्मत होती रहेगी, तब तक यह समस्या बनी रहेगी.
सपा प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित शासन स्तर तक बात की जाएगी. आवश्यकता पड़ी तो विधानसभा और विधानमंडल में भी इस समस्या को उठाया जाएगा.