मऊ: केंद्र द्वारा पारित तीन नए कृषि कानून का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन चल रहा है. मऊ जिले में केंद्र सरकार के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया गया. सपा नेता द्वारा भैंस के आगे बैंडबाजा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि "सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है, जबकि किसान 21 दिन से लगातार दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने भैंस के गले मे केंद्र सरकार की तख्ती पहनाकर उसके आगे बैंड बाजा बजाया और सरकार विरोधी नारे लगाए. सपा नेता राजविजय यादव ने बताया कि "केंद्र सरकार किसानों की आवाज नहीं सुन रही है. कृषि कानून किसान विरोधी हैं. सरकार ने जबर्दस्ती कानून बनाकर किसानों को अडानी अंबानी का गुलाम बनाना चाहती है. नए कृषि कानूनों का पूरे देश मे विरोध चल रहा है. पंजाब हरियाणा सहित देशभर के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर 21 दिन से प्रदर्शन कर रहें हैं, लेकिन सरकार अंधी और गूंगी बनाी हुई है."