मऊ: जनपद में अगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने और लॉकडाउन के नियम का पालन कराने के लिए शहरी क्षेत्र में ड्रोन कैमरा पुलिस प्रशासन के द्वारा उड़ाया गया. ड्रोन कैमरे के माध्यम से अराजक तत्वों पर नजर रखनी जा रही है, ताकि अगामी त्योहारों में परेशानी से तत्काल ही निपटा जा सके.
नगर कोतवाली क्षेत्र के शहरी इलाकों में सिओ सिटी नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रूट मार्च निकाला. इसके साथ ही संदिग्ध क्षेत्र में अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा लगाया गया, जिसका जायजा सिओ सिटी ने लिया. ड्रोन कैमरे को आसमान में उड़ाकर संदिग्ध क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. सिओ सिटी ने बताया कि जनपद में अगामी त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रूट मार्च निकाला गया. साथ ही 20 जुलाई तक शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन लागू हैं. लॉकडाउन के नियम तोड़ने वाले और अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह लॉकडाउन के नियम का पालन सख्ती से करायें. साथ ही अगामी त्योहारों को जनता आपसी भाइचारे के साथ मनाये. बता दें कि जनपद में 15 दिनों का लॉकडाउन जिलाधिकारी के द्वारा लगाया गया है, जो 20 जुलाई को समाप्त होगा. इसके अलावा शासन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को 10 बजे रात्रि से सोमवार की सुबह 05 बजे तक लॉकडाउन लगाने का आदेश है.