मऊ: हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपूरा बाजार के भीमपुरा मोड़ के पास एक व्यवसायी से अज्ञात लूटेरों ने असलहे के दम पर आठ लाख रुपये का सोना और 65 हजार रुपये नकद लूट लिए. वारदात को अंजाम देकर लुटेरे बलिया जिले की तरफ बाइक से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अनुराग आर्य क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे, जहां क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने जांच-पड़ताल की. वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी मदद से पुलिस जांच कर रही है.
जानें क्या है पूरा मामला
- हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बाजार में सोमवार की शाम सर्राफा व्यवसायी राहुल वर्मा से नकाबपोश लूटेरों ने लाखों की लूट की.
- लुटेरों ने तमंचे की नोक पर 200 ग्राम सोना और 65 हजार रुपये नकद लूट लिया.
- घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र की तरफ भाग गए.
- हलधरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार एवं चौकी प्रभारी शिवमूर्ति तिवारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की.
- वहीं सूचना मिलते ही एसपी अनुराग आर्य, एएसपी समेत क्राइम और स्वाट टीम भी मौके पर पहुंच गई.
दरअसलस, राहुल वर्मा पुत्र दिलीप वर्मा जो बलिया जिले के श्रीपालपुर गांव के निवासी हैं. विगत लगभग 10 वर्षों से स्थानीय बाजार में सर्राफा की दुकान करते हैं और रतनपुरा भीमपुरा मार्ग पर मकान बनाकर रहते हैं. राहुल वर्मा सोमवार को अपनी दुकान बंद कर सामान रखे बैग को पीठ पर लटकाकर बाइक से प्रतिदिन की भांति अपने घर आ रहे थे. जैसे ही वह अपने मकान के समीप पहुंचे तभी पीछे से बाइक से तीन लोग वहां पहुंचे और धक्का देकर राहुल वर्मा को गिरा दिया. लुटेरों की नियत समझकर राहुल वर्मा सड़क किनारे जान बचाकर भागने लगे. तभी लुटेरों ने तमंचे की नोक पर राहुल वर्मा से लाखों का सामान लूट लिया.
शाम को राहुल वर्मा अपनी दुकान को बंद कर घर जा रहे थे. उसी समय उनके साथ लूट की घटना हुई, जिसमें 200 ग्राम सोना और 65 हजार रुपये नकद लेकर लुटेरे फरार हुए हैं. घटना की जांच के लिए सीओ मधुबन और एसओ हलधरपुर के साथ क्राइम ब्रांच को लगा दिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक