ETV Bharat / state

मऊ में प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में जुटे रोडवेज कर्मी - roadways department

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से पहुंच रहे हैं. इन यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसें दिन-रात लगी हुई हैं.

mau news
चालकों को दिशा-निर्देश देते एआरएम
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:16 PM IST

मऊ: लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों से हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से मऊ पहुंच रहे हैं. इन यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसें दिन-रात ड्यूटी पर हैं. रोडवेज की एक बस में मात्र 26 लोगों को बिठाया जा रहा है. ऐसे वक्त में परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी निभाने में जुटे हुए हैं.

etv bharat
रोडवेज बस


हमारा कर्तव्य है हम कैसे छोड़ दें
कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रियों की सेवा कर रहे परिचालक रामनन्द ने बताया कि लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर पहुंचाकर हम देश की सेवा कर रहे हैं. विभाग ने मास्क और सैनिटाइजर दिया है, लेकिन फिर भी डर तो लगता ही है. लेकिन हमारा कर्तव्य है लोगों को गन्तव्य तक पहुंचाना.

एआरएम लगातार कर रहे हैं उत्साहवर्धन
कोरोना वॉरियर्स बने इन रोडवेज चालकों का मनोबल बढ़ाने के लिए एआरएम विवेकानन्द इनके साथ खड़े हैं. वह लगातार इनके कार्य की सराहना करते हैं, ताकि चालकों का जुनून इसी तरह बरकरार रहे.

चाह कर भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा
एआरएम विवेकानंद त्रिपाठी ने बताया कि इन चालकों के पास न तो पीपीई किट है और न ही खाने-पीने की कोई व्यवस्था, बावजूद इसके ये लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चालक जब दूसरे जिले में रात को पहुंच रहें हैं, तो उन्हें कोई वहां रिसीव करने वाला भी नहीं रहता. यात्री भी सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर चालकों को परेशान कर रहे हैं. इस दौरान चाह कर भी बस चालक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं कर पाते.

मऊ: लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रदेशों से हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से मऊ पहुंच रहे हैं. इन यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसें दिन-रात ड्यूटी पर हैं. रोडवेज की एक बस में मात्र 26 लोगों को बिठाया जा रहा है. ऐसे वक्त में परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी निभाने में जुटे हुए हैं.

etv bharat
रोडवेज बस


हमारा कर्तव्य है हम कैसे छोड़ दें
कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रियों की सेवा कर रहे परिचालक रामनन्द ने बताया कि लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर पहुंचाकर हम देश की सेवा कर रहे हैं. विभाग ने मास्क और सैनिटाइजर दिया है, लेकिन फिर भी डर तो लगता ही है. लेकिन हमारा कर्तव्य है लोगों को गन्तव्य तक पहुंचाना.

एआरएम लगातार कर रहे हैं उत्साहवर्धन
कोरोना वॉरियर्स बने इन रोडवेज चालकों का मनोबल बढ़ाने के लिए एआरएम विवेकानन्द इनके साथ खड़े हैं. वह लगातार इनके कार्य की सराहना करते हैं, ताकि चालकों का जुनून इसी तरह बरकरार रहे.

चाह कर भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा
एआरएम विवेकानंद त्रिपाठी ने बताया कि इन चालकों के पास न तो पीपीई किट है और न ही खाने-पीने की कोई व्यवस्था, बावजूद इसके ये लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चालक जब दूसरे जिले में रात को पहुंच रहें हैं, तो उन्हें कोई वहां रिसीव करने वाला भी नहीं रहता. यात्री भी सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर चालकों को परेशान कर रहे हैं. इस दौरान चाह कर भी बस चालक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं कर पाते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.