मऊ : जिले में सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर जनपद के प्रसिद्ध डॉ. यूपी सिंह को प्रशासन ने जमकर फटकार लगाई. साथ ही प्रशासन ने लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए सुबह जल्दी बैठकर मरीजों को देखने का निर्देश दिया. साथ ही हॉस्पिटल के बाहर मरीज और उनके परिजनों की ज्यादा भीड़ ना उमङ़े और सोशल डिस्टेन्स का पालन हो इसका खास ख्याल रखने का सख्त दिशा निर्देश दिया.
डॉ. यूपी सिंह का मुन्सीपुरा मोहल्ले के सेल टैक्स रोड पर आरबी मेमोरियल क्लीनिक है. यहां सुबह से ही मरीज और उनके परिजनों की भारी भीङ़ उमङ़ पङ़ी. सामाजिक दूरी के नियम का पालन ना होता देख किसी ने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी. जैसे ही प्रशासन को इस बात की जानकारी हुई अपर पुलिस अधीक्षक एसके श्रीवास्तव और सिटी मजिस्ट्रेट जे एन सचान फोर्स के साथ क्लिनिक पर पहुंच गये. उन्होंने चिकित्सक और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. प्रशासन ने चिकित्सक यूपी सिंह को सख्त निर्देश दिया कि वो लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करे.
अपर पुलिस अधीक्षक एस के श्रीवास्तव ने बताया कि लॉक डाउन के नियम का पालन नही होने की सूचना मिलने पर चिकित्सक को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है. चिकित्सक ने लॉक डाउन का पालन करने का आश्वासन दिया है. चिकित्सा सेवा लॉक डाउन के दौरान अति आवश्यक है इसलिए सिर्फ कड़ी चेतावनी दे कर छोङ दिया गया है.