ETV Bharat / state

मऊ: रेलवे कर्मचारी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक - मऊ जिला अस्पताल

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सोमवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी को गोली मार दी. रेलवे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने आजमगढ़ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है.

रेलवे कर्मचारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी
रेलवे कर्मचारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:07 AM IST

मऊ: जिले में सोमवार देर शाम को बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. रेलवे कर्मचारी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. रेलवे कर्मचारी की गंभीर हालत देखते हुए उसे इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे आजमगढ़ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के परासखाड़ गांव के पास रेलवे स्टेशन पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 52 वर्षीय जगदीश घर जा रहे थे. इस दौरान शाम के समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी दी, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गए. गोली कर्मचारी के हाथ और पीठ में लगी थी.

घटना की जानकारी मिलने पर चौकी इंचार्ज खैराबाद संतोष यादव और कोतवाल मोहम्मदाबाद गोहना मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह सभी नाकों पर चेकिंग शुरू कर दी.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. एचएन सिंह ने बताया कि एक घायल व्यक्ति को लाया गया, जिसे चार गोली लगी हुई थीं. गंभीर हालत को देखते हुए उसे आजमगढ़ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने बताया कि देर शाम साढ़े सात बजे घोसी के रहने 52 वर्षीय जगदीश को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद आजमगढ़ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया हैं.

ये भी पढ़ें- घर वापसी पर बनें जिम्मेदार, कोरोना को हराने का यही है कारगर हथियार

मऊ: जिले में सोमवार देर शाम को बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. रेलवे कर्मचारी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. रेलवे कर्मचारी की गंभीर हालत देखते हुए उसे इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे आजमगढ़ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के परासखाड़ गांव के पास रेलवे स्टेशन पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 52 वर्षीय जगदीश घर जा रहे थे. इस दौरान शाम के समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी दी, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गए. गोली कर्मचारी के हाथ और पीठ में लगी थी.

घटना की जानकारी मिलने पर चौकी इंचार्ज खैराबाद संतोष यादव और कोतवाल मोहम्मदाबाद गोहना मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह सभी नाकों पर चेकिंग शुरू कर दी.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. एचएन सिंह ने बताया कि एक घायल व्यक्ति को लाया गया, जिसे चार गोली लगी हुई थीं. गंभीर हालत को देखते हुए उसे आजमगढ़ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने बताया कि देर शाम साढ़े सात बजे घोसी के रहने 52 वर्षीय जगदीश को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद आजमगढ़ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया हैं.

ये भी पढ़ें- घर वापसी पर बनें जिम्मेदार, कोरोना को हराने का यही है कारगर हथियार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.