मऊ: जिले के मऊ में नागरिकता मंच के तत्वावधान में सोमवार को कलेक्ट्रेट में विशाल प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी को छोड़ तमाम राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सीएए और एनआरसी का विरोध प्रदर्शन किया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से रैली निकालकर सैकड़ों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और सभा के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सीएए और एनआरसी का हम लोग विरोध करते हैं.
नागरिक होने का मांगा जा रहा सबूत
समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वज इस देश की मिट्टी में दफन हुए और गंगा में उनकी अस्थियों को बहाया गया और आज हमसे ही इस देश के नागरिक होने का सबूत मांगा जा रहा है.
इसे भी पढें - CAA को लेकर विपक्ष की एकजुटता में फूट, ममता के बाद माया ने बनाई दूरी
विगत 16 दिसंबर को सीएए और एनआरसी को लेकर बड़ी हिंसा हुई थी, इसलिए प्रशासन द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात रखा गया था.