मऊ: लेखपाल धीरज सिंह के हत्या के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. लेखपाल संघ व परिजन कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेखपाल संघ ने मांग की है कि मृतक लेखपाल को शहीद का दर्जा व राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि किया जाए.
धीरज सिंह शहर कोतवाली क्षेत्र के सहादतपुरा ब्रह्मस्थान नई बस्ती इस्थित सदर तहसील के लेखपाल थे. बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी. वारदात को सोमवार की शाम अंजाम दिया गया था. शहर कोतवाली के शाहदतपुर पूरा ब्रह्मस्थान पर स्थित लेखपाल के आवास पर आगंतुक बनकर आए चार लोगों ने गोलियों से छलनी कर दिया.
लेखपाल संघ के जिला महामंत्री उदय भान यादव ने बताया कि अपने आवासीय कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भर रहे थे. तभी कुछ अज्ञात लोगों ने फार्म जमा करने आए और गोली मारकर हत्या कर दी. इससे लेखपाल संघ काफी शब्द है और आज कार्य बहिष्कार का एलान किया है.