मऊ : शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित आशीष नर्सिग हॉस्पिटल में सोमवार की शाम उस समय हड़कम्प और अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब प्रसूता महिला और उसके बच्चे की डिलवरी के दौरान मौत हो गई. प्रसूता महिला और उसके बच्चे की मौत से नाराज परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया. परिजन डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों के हंगामे की खबर शहर कोतवाली को जैसे ही लगी, आनन फानन में शहर कोतवाल और सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए. किसी तरह से समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
दरअसल, ये मामला जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार इलाके के काझा खुर्द गांव के रहने वाले मिथिलेश राय अपनी पत्नी का आशीष नर्सिंग होम में काफी समय से इलाज करा रहे थे. हॉस्पिटल की डॉक्टर कुसुम वर्मा ने सोमवार को डिलवरी को लेकर ऑपरेशन करने के लिए प्रसूता को भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों के मुताबिक डॉक्टर की लापरवाही और ऑक्सीजन की कमी वजह से मौत हुई है. वहीं डॉक्टर ने कहा कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.
सीओ सिटी नरेश कुमार ने बताया कि प्रसूता महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई थी. परिजनों के मुताबिक ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की करवाई की जा रही है.