मऊ: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) के बंधा के पास से बृहस्पतिवार की शाम को भाजपा नेता के भतीजे को गोली मारने वाले मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल और चार पहिया वाहन को बरामद किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई.
दरअसल, मुख्तार अंसारी के करीबी सुरेश सिंह के भतीजे पंकज सिंह ने अपने एक साथी के साथ बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी मोहल्ले में दुकान में घुसकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना दुबे के भतीजे अजय दुबे को गोली मार दी थी, जिसका इलाज वाराणसी के बीएचयू में चल रहा है. गोली मारने का लाइव वीडियो भी सामने आया था.
वहीं, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा (CO City Dhananjay Mishra) ने बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर बंधे पर आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार किया. इनका परिवार मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी है. कहा कि दूसरा आरोपी अभी फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन पर विचार करने को कहा