ETV Bharat / state

मऊ: रेलवे ट्रैक काटने वाला सिरफिरा शख्स गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ में 2 इंच रेलवे ट्रैक काटने वाला सिरफिरा शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक ने गुरुवार को रेलवे ट्रैक के पास पत्र छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि यदि उसकी डिमांड दो दिनों के अंदर पूरी नहीं की गई तो वह बड़ी तबाही मचा देगा.

etv bharat
मीडिया से बातचीत करते पुलिस अधीक्षक

मऊ: जिले में 2 जनवरी को एक सिरफिरे आशिक ने अपनी मांगे पूरी कराने के लिए रेल की पटरी को गैस कटर से 2 इंच काट दिया था. आरोपी युवक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक काटने का उपकरण देने वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते पुलिस अधीक्षक.

युवक ने रेलवे ट्रैक को गैस कटर से काटा
मामला हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित धर्मागढ़ पूरा गांव के पास रेलवे ट्रैक का है. आरोपी युवक ने रेलवे ट्रैक पर एक पत्र छोड़ा था, जिसमें तीन मांगें लिखी थीं. पत्र में युवक ने लिखा था कि मांगें दो दिनों में नहीं पूरी की गईं तो बड़ा हादसा होगा.

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने रचा षड्यंत्र
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि यूट्यूब के माध्यम से आरोपी युवक ने रेल की पटरी को काटा था. आरोपी युवक अपने गांव की ही एक लड़की से करीब 6 वर्ष से प्रेम करता था, लेकिन 24 दिसंबर को उक्त लड़की गांव के दूसरे लड़के के साथ चली गई थी, जिससे वह काफी परेशान होकर लड़की को वापस हासिल करने के लिए इतनी बड़ी कार्ययोजना बनाई और षड्यंत्र रचा.

उपकरण देने वालों पर भी होगी मुकदमा
आरोपी का उद्देश्य लड़की के प्रेमी को फंसाना था ताकि दूसरा युवक पुलिस की गिरफ्त में आ जाए और आरोपी युवक की प्रेमिका उसके पास वापस आ जाए. घटना में इस्तेमाल गैस सिलेंडर और अन्य उपकरण भी बरामद किया गया है. साथ ही सिलेंडर देने वालों पर 20 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी. साथ ही दो स्थानीय लोगों को 26 जनवरी को पुलिस अधीक्षक सम्मानित करेंगे, जिन्होंने पुलिस को इस बड़ी घटना की सूचना दी.

इसे भी पढ़ें:- मऊ: सिरफिरे ने रेलवे ट्रैक काटकर दी धमकी, 'मेरी बीवी को ले जाओ और 50 करोड़ दे जाओ'

मऊ: जिले में 2 जनवरी को एक सिरफिरे आशिक ने अपनी मांगे पूरी कराने के लिए रेल की पटरी को गैस कटर से 2 इंच काट दिया था. आरोपी युवक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक काटने का उपकरण देने वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते पुलिस अधीक्षक.

युवक ने रेलवे ट्रैक को गैस कटर से काटा
मामला हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित धर्मागढ़ पूरा गांव के पास रेलवे ट्रैक का है. आरोपी युवक ने रेलवे ट्रैक पर एक पत्र छोड़ा था, जिसमें तीन मांगें लिखी थीं. पत्र में युवक ने लिखा था कि मांगें दो दिनों में नहीं पूरी की गईं तो बड़ा हादसा होगा.

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने रचा षड्यंत्र
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि यूट्यूब के माध्यम से आरोपी युवक ने रेल की पटरी को काटा था. आरोपी युवक अपने गांव की ही एक लड़की से करीब 6 वर्ष से प्रेम करता था, लेकिन 24 दिसंबर को उक्त लड़की गांव के दूसरे लड़के के साथ चली गई थी, जिससे वह काफी परेशान होकर लड़की को वापस हासिल करने के लिए इतनी बड़ी कार्ययोजना बनाई और षड्यंत्र रचा.

उपकरण देने वालों पर भी होगी मुकदमा
आरोपी का उद्देश्य लड़की के प्रेमी को फंसाना था ताकि दूसरा युवक पुलिस की गिरफ्त में आ जाए और आरोपी युवक की प्रेमिका उसके पास वापस आ जाए. घटना में इस्तेमाल गैस सिलेंडर और अन्य उपकरण भी बरामद किया गया है. साथ ही सिलेंडर देने वालों पर 20 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी. साथ ही दो स्थानीय लोगों को 26 जनवरी को पुलिस अधीक्षक सम्मानित करेंगे, जिन्होंने पुलिस को इस बड़ी घटना की सूचना दी.

इसे भी पढ़ें:- मऊ: सिरफिरे ने रेलवे ट्रैक काटकर दी धमकी, 'मेरी बीवी को ले जाओ और 50 करोड़ दे जाओ'

Intro:मऊ - 2 जनवरी को एक सिरफिरे आशिक ने रेल की पटरी को अपनी तीन मांगों को लेकर गैस कटर से काट दिया था उक्त आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपनी मांगे पूरी करने के लिए सिरफिरे ने रेलवे ट्रैक को 2 इंच काट दिया था। पूरा मामला हलधर पुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित धर्मागढ़ पूरा गांव के पास रेलवे ट्रैक का मामला।


Body:उत्तर प्रदेश के मऊ में एक सिरफिरे शख्स ने अपनी मांगे पूरी करने के लिए रेलवे ट्रैक के 2 इंच तक काट दिया था युवक ने पत्र में लिखा था कि यदि किसी डिमांड 2 दिनों के अंदर पूरी नहीं की गई तो बड़ा हादसा वह तबाही मचा देगा आज पुलिस अधीक्षक अनुराग आर ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि यूट्यूब के माध्यम से इस आरोपी युवक रेल की पटरी को काटा था इसके तीन डिमांड थी जिसे पूरा करने के लिए ये कार्य कारित किया था । अपने गांव के ही एक लड़की से करीब 6 वर्ष से प्रेम करता था लेकिन 24 दिसंबर को उक्त लड़की गांव के दूसरे लड़के के साथ चली गई थी जिससे वह काफी परेशान होकर लड़की को वापस हासिल करने के लिए इतनी बड़ी कार्ययोजना बनाया और षड्यंत्र रचा। उसका उद्देश्य एक था दूसरे लड़के को फसाने का ताकि वह पुलिस के गिरफ्त में आ जाए और जेल चला जाए जिससे उसकी प्रेमिका पुनः उसके पास आ आजाए। एसपी ने बताया कि साजिश के पीछे सिर्फ उसका प्रेमिका थी। घटना में इस्तेमाल गैस सिलेंडर व अन्य उपकरण भी बरामद किया गया है साथ ही सिलेंडर देने वाले वह हम लोगों को भी 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। दो स्थानीय लोगों को पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा जिसने इतनी बड़ी घटना को रोकने में योगदान दिया था पुलिस और रेलवे को सूचना देकर।


Conclusion:दो ग्रामीणों को जिसने सबसे पहले पुलिस और रेल प्रशासन को सूचना दिया था उसे 26 जनवरी को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


बाइट - अनुराग आर्य - एसपी मऊ

वेद मिश्रा
मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.