ETV Bharat / state

मऊ: मुख्तार के आर्थिक साम्राज्य को खत्म करने में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 8:23 AM IST

मऊ सहित पूर्वांचल के कई जनपदों में गिरोह को निशाने पर लिया गया है. अभियान के तहत पुलिस मुख्तार गिरोह के फैले आर्थिक साम्राज्य का सफाया करने में जुट गई है. अभी तक गिरोह को लगभग 60 करोड़ का आर्थिक नुकसान हुआ है.

एसपी अनुराग आर्य.
एसपी अनुराग आर्य.

मऊ: योगी सरकार सदर विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह आइएस- 191 के खिलाफ अभियान चलाकर पूरे सिंडिकेट को तोड़ने में जुटी है. पुलिस ने पूर्वांचल के विभिन्न जिले में सक्रिय गिरोह पर कार्रवाई कर 60 करोड़ का आर्थिक नुकसान किया है. इसमें मऊ जिले में अकेले 16 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की गई है. वहीं मुख़्तार गैंग से जुड़े दो शार्प शूटर को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस गिरोह से जुड़े एक-एक अपराधी की कुंडली तैयार कर रही है. गिरोह से जुड़े नामचीन सफेदपोश, राजनेता, ठेकेदार, व्यापारी, भू माफिया आदि निशाने पर हैं.

जिले में की गई कार्रवाई

  • 56 लोगों पर लगा गैंगस्टर
  • 52 इनामिया गिरफ्तार
  • 6 ठेकेदारों के चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त
  • भू माफिया की 60 लाख की संपत्ति जब्त
  • गिरोह से जुड़े 76 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही
  • 68 लाख का नगर पालिका स्टैंड का टैंडर निरस्त
  • गिरोह के मछली माफिया की 8.17 करोड़ की संपत्ति कुर्क
  • मछली व्यवसायी की 12 लाख की 10600 किलो मछली, एक ट्रक एक पिक-अप सीज
  • कोयला माफिया के 5.5 करोड़ के भूखण्ड व शॉपिंग मॉल व एक करोड़ के वाहन जब्त

    मुख़्तार गैंग पर कार्रवाई को लेकर एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गिरोह से जुड़े ठेकेदार, सफेदपोश चिन्हित किए जा रहे हैं. मुख्तार गिरोह से जुड़े जिन लोगों ने अवैध तरीके से सम्पत्ति अर्जित की है, उनकी सम्पत्ति जब्त की जाएगी.

मऊ: योगी सरकार सदर विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह आइएस- 191 के खिलाफ अभियान चलाकर पूरे सिंडिकेट को तोड़ने में जुटी है. पुलिस ने पूर्वांचल के विभिन्न जिले में सक्रिय गिरोह पर कार्रवाई कर 60 करोड़ का आर्थिक नुकसान किया है. इसमें मऊ जिले में अकेले 16 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की गई है. वहीं मुख़्तार गैंग से जुड़े दो शार्प शूटर को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस गिरोह से जुड़े एक-एक अपराधी की कुंडली तैयार कर रही है. गिरोह से जुड़े नामचीन सफेदपोश, राजनेता, ठेकेदार, व्यापारी, भू माफिया आदि निशाने पर हैं.

जिले में की गई कार्रवाई

  • 56 लोगों पर लगा गैंगस्टर
  • 52 इनामिया गिरफ्तार
  • 6 ठेकेदारों के चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त
  • भू माफिया की 60 लाख की संपत्ति जब्त
  • गिरोह से जुड़े 76 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही
  • 68 लाख का नगर पालिका स्टैंड का टैंडर निरस्त
  • गिरोह के मछली माफिया की 8.17 करोड़ की संपत्ति कुर्क
  • मछली व्यवसायी की 12 लाख की 10600 किलो मछली, एक ट्रक एक पिक-अप सीज
  • कोयला माफिया के 5.5 करोड़ के भूखण्ड व शॉपिंग मॉल व एक करोड़ के वाहन जब्त

    मुख़्तार गैंग पर कार्रवाई को लेकर एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गिरोह से जुड़े ठेकेदार, सफेदपोश चिन्हित किए जा रहे हैं. मुख्तार गिरोह से जुड़े जिन लोगों ने अवैध तरीके से सम्पत्ति अर्जित की है, उनकी सम्पत्ति जब्त की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.