ETV Bharat / state

मऊ: अवैध बूचड़खाना चलाने के आरोप में 8 पर लगा गैंगस्टर - मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी गैंग

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बाहुबली विधायक गैंग पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है. विधायक के संरक्षण में संचालित हो रहे बूचड़खाने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 8 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.

etv bharat
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 9:47 PM IST

मऊ: जिले के सदर विधायक मुख्तार अंसारी गैंग पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है. शुक्रवार शाम पुलिस ने अवैध बूचड़खाना चलाने के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं फरार तीन आरोपियों पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस ने बूचड़खाने पर कार्रवाई करते हुए कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि नगर पालिका के जर्जर भवन में पिछले दो दशकों से अवैध बूचड़खाना मुख्तार अंसारी के संरक्षण में चलाया जा रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने इन फरार आरोपियों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया गया है. बूचड़खाने से पुलिस ने 800 किलो मांस और कई बाइक बरामद की गई हैं. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद विधायक के समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है. अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में अवैध काम और आपराधिक गतिविधि को नहीं होने दिया जाएगा.

पहले भी की जा चुकी है कार्रवाई
मुख्तार अंसारी गैंग के शूटरों पर पुलिस ने इस साल जनवरी माह में 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था. उस दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा था कि जिले में माफिया गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें अलग-अलग प्रकार के माफिया, टैक्सी स्टैंड के माफिया, अवैध शस्त्रों से संबंधित माफिया हैं. वहीं इसके पहले भी अंसारी गैंग पर पुलिस कई कार्रवाई कर चुकी है.

मऊ: जिले के सदर विधायक मुख्तार अंसारी गैंग पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है. शुक्रवार शाम पुलिस ने अवैध बूचड़खाना चलाने के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं फरार तीन आरोपियों पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस ने बूचड़खाने पर कार्रवाई करते हुए कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि नगर पालिका के जर्जर भवन में पिछले दो दशकों से अवैध बूचड़खाना मुख्तार अंसारी के संरक्षण में चलाया जा रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने इन फरार आरोपियों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया गया है. बूचड़खाने से पुलिस ने 800 किलो मांस और कई बाइक बरामद की गई हैं. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद विधायक के समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है. अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में अवैध काम और आपराधिक गतिविधि को नहीं होने दिया जाएगा.

पहले भी की जा चुकी है कार्रवाई
मुख्तार अंसारी गैंग के शूटरों पर पुलिस ने इस साल जनवरी माह में 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था. उस दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा था कि जिले में माफिया गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें अलग-अलग प्रकार के माफिया, टैक्सी स्टैंड के माफिया, अवैध शस्त्रों से संबंधित माफिया हैं. वहीं इसके पहले भी अंसारी गैंग पर पुलिस कई कार्रवाई कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.