मऊ: कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बैठक पर लोगों को जागरूक किया. नगर पालिक कम्युनिटी हॉल में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि बचाव से ही कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हो सकती है. इसलिए सभी लोग मास्क और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें.
डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि जब भी घर से बाहर निकले मास्क और गमछे का प्रयोग जरूर करें. किसी भी दुकान पर कोई सामग्री लेने से पहले और बाद में हाथ को सैनिटाइज करें या अच्छी तरह से साबुन से धोएं. डीएम ने कहा कि कोई भी कपड़ा केवल एक दिन ही पहने और पहनने के बाद उसको धो कर रखें. उन्होंने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले फल और सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करें. बैठक में सीएमओं डाॅ. सतीश चंद्र सहित जिले के सभी अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
बैठक में डीएम ने बताया काढ़ा बनाने की विधि
बैठक में डीएम ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने की विधि बताई. उन्होंने बताया कि 50 ग्राम गिलोय, नीम की 5 पत्ती, तुलसी की 5 पत्ती, काली मिर्च 5 दाना, अदरक 25 ग्राम, मुलेठी या पीपर 1 पीस, अजवाइन 5 ग्राम, देशी गुड़ स्वादानुसार दो कप पानी में मिलाकर धीमी आंच पर तब तक उवाले, जब तक पानी एक कप न हो जाए और इसके बाद छानकर इसका प्रयोग करे. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.