मऊः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश मे आज जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. मऊ जिले में जनता कर्फ्यू के समर्थन में पूरा बाजार और परिवहन बन्द रहा. ऐसे में ट्रेन के माध्यम से दूसरे प्रदेश से जिले में आने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. लोग स्टेशन पर उतरने के बाद कोई साधन न मिलने के कारण अपने गंतव्य पैदल जाने को मजबूर हुए. वहीं परिवार के साथ वाले यात्री अत्यधिक परेशान रहे.
रेलवे स्टेशन से यात्री पैदल जाने को मजबूर
मुंबई से आने वाली ट्रेन गोदान से उतरे जय चौहान ने बताया कि मुंबई में कोरोना का भय ज्यादा है. कम्पनी बन्द हो गई है लोग घर वापस आ रहें हैं. आते वक्त स्टेशन पर भगदड़ का माहौल रहा किसी तरह मऊ पहुंचे हैं. स्टेशन पर कोई साधन नही मिला यहां से मुबारकपुर 30 किमी. दूर जाना है. मजबूरी में पैदल ही जा रहें हैं.
यह भी पढ़ेंः-मऊ रेलवे स्टेशन पर दिखा जनता कर्फ्यू का असर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रशासन की तरफ से नहीं थी कोई व्यवस्था
वहीं रोडवेज पर मानसिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ तीन घण्टे से दोहरीघाट जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे. मानसिंह ने बताया कि मुंबई से किसी तरह आए हैं, लेकिन यहां सवारी न मिलने से परेशान हैं. घर से कोई साधन की व्यवस्था हो रही है उसी से घर जाऊंगा. बता दें कि जनता कर्फ्यू के दौरान बाहर से आने वाले लोगों को घर जाने के लिए प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. जिससे ऐसे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.