मऊ: घोसी कोतवाली क्षेत्र स्थित अमिला गांव के बुद्धिपुरा में गुरुवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस खूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, बुद्धिपुरा में ग्राम प्रधान रास्ते में इंटरलॉकिंग का कार्य करा रहा था. इसको लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे थे. हालांकि बाद में पंचायत के जरिए इस विवाद को सुलझा लिया गया था, लेकिन गुरुवार को राजकुमार प्रजापति नाम के शख्स का नाद के पास गड्ढा पाटने को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया. इसका विरोध करने पर दबंग पड़ोसियों ने राजकुमार प्रजापति पर ईंट पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस मारपीट में राजकुमार प्रजापति को काफी गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस खूनी संघर्ष में चार-पांच अन्य लोग भी घायल हो गए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी घोसी आशुतोष कुमार राय ने परिजनों और ग्रामीणों से प्रशासनिक मदद देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शव पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि रास्ते में नाद रखने के विवाद में मारपीट की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.