मऊ: जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रानीपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एकडंगा मोड़ के पास से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार बदमाश थाना क्षेत्र के सोनिसा गांव का निवासी शत्रुधन चौहान है. उसके पास से एक अदद अवैध रिवॉल्वर, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान शत्रुधन चौहान ने बताया कि उसका गांव के मनोहर गुप्ता से दुश्मनी चल रही है. इसी दुश्मनी को लेकर वह अपने साथी रामसोंच यादव के साथ 26 जुलाई की शाम को जान से मारने की नियत से गोली चला दी थी, जिसमें मनोहर गुप्ता बाल-बाल बच गया था.
आरोपी ने बताया कि बरामद हुआ रिवॉल्वर उसके साथी रामसोंच यादव ने उपलब्ध कराया था. रविवार की शाम को हुई फायरिंग की घटना के बाद से रामसोंच यादव फरार चल रहा है. फिलहाल पुलिस फरार अभियुक्त रामसोंच यादव को गिरफ्तार करने में जुट गयी है.