मऊ: जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से हड़कंप मच गया है. बुधवार को 9 प्रवासी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब तक कुल 13 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं इनमें से एक मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुका है. अभी जिले में 12 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को मिले 9 लोगों में फतेहपुर मण्डाव ब्लॉक के 6 लोग एक ही परिवार के हैं. गत दिनों ट्रेन द्वारा मुंबई से आये थे. इसके साथ ही अन्य तीन रानीपुर ब्लाक की चितबिसाव के हैं, जिसमें एक 9 वर्षीय बच्ची है. परदहां ब्लॉक के अहिलाद और बडराव ब्लॉक के खेड़ाचवर गांव के एक-एक लोग हैं. यह लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने पर संक्रमित हुए हैं.
बुधवार को मिले सभी 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज को परदहां ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने एल-1 अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं इनके गांव को हॉटस्पॉट में तब्दील कर सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कर रही है.