मऊ: जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के कस्बा बाजार में स्थित आरआर हॉस्पिटल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब डिलीवरी के लिए आई प्रसूता के नवजात बच्चे की मौत डिलीवरी के दौरान हो मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई. महिला की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस पर परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी.
मामला कोपागंज थाना क्षेत्र के मुंगमास गांव है. गांव के रहने वाले लालाजी चौहान ने अपनी बहू को कोपागंज के सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. परिजनों के मुताबिक आशा बहू ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकाल कर आरआर प्राइवेट हॉस्पिटल में लाकर भर्ती करा दिया. यहां इलाज के दौरान बीएमएस डॉक्टर एके सिंह ने डिलीवरी कराया, लेकिन नवजात बच्चे की मौत हो गई.
इस दौरान महिला की हालत गंभीर होने पर उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया. परिजन महिला को लेकर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे और थाने में तहरीर दी. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सीओ घोसी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है,जांच की जा रही है. जांच के बाद हॉस्पिटल पर कार्रवाई की जाएगी.