मऊ: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग के अवैध मछली का कारोबार मऊ से लेकर आंध्र प्रदेश तक फैला है. इस मामले में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एक बड़ा खुलासा किया है. जनपद में दूसरी बड़ी कार्रवाई मछली गैंग के ऊपर पुलिस अधीक्षक ने की. इस कार्रवाई में पुलिस ने 60 लाख की अवैध मछली, तीन ट्रक और एक पिकअप बरामद किया है.
दो दशकों से मुख्तार अंसारी की अगुवाई में अवैध मछली गैंग का कारोबार और साम्राज्य स्थापित था. जनपद में दूसरी बड़ी कार्रवाई अवैध मछली कारोबारी लिल्लू सोनकर के खिलाफ पुलिस ने की है. मुख्तार गिरोह छोटे मछली व्यापारियों को आतंकित कर अपने मनचाहा दामों पर मछली बेचता था.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस द्वारा जनपद में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. अभी भी आंध्र प्रदेश में व्यापारी द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति के रिकार्डों का लेखा-जोखा पुलिस कर रही है. अभी तक जनपद में लगभग 10 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है. साथी ही जनपद के छोटे व्यापारियों को आस्वस्त किया गया है कि बिना भयभीत हुए अपना कारोबार करें. इस बड़ी कार्रवाई से छोटे मछली कारोबारियों ने राहत की सांस ली है.