ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के नजदीकी रजनीश सिंह की 39 लाख की संपत्ति कुर्क - मुख्तार अंसारी गिरोह

मुख्तार अंसारी गिरोह के नजदीकी रजनीश सिंह की 39 लाख की अचल संपत्ति को पुलिस द्वारा कुर्क किया गया है. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत परदहां गांव में 713 वर्ग मीटर भूखंड की जब्ती सीओ सिटी, तहसीलदार और भारी पुलिस फोर्स के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए की गई.

रजनीश सिंह की 39 लाख की अचल संपत्ति हुई कुर्क.
रजनीश सिंह की 39 लाख की अचल संपत्ति हुई कुर्क.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:37 PM IST

मऊ: मुख्तार अंसारी गिरोह के आर्थिक स्रोत को दो दशक से मजबूत करने वाले पूर्व सभासद रजनीश सिंह की 39 लाख 21 हजार रुपये की संपत्ति को पुलिस ने बुधवार को जब्त कर लिया. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत परदहां गांव में 713 वर्ग मीटर भूखंड की जब्ती सीओ सिटी, तहसीलदार और भारी पुलिस फोर्स के नेतृत्व में की गई.

जानकारी देते एसपी सुशील घुले.

मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी रजनीश सिंह 2009 में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के सहभियुक्त रहे हैं और नामजद आरोपी भी हैं. वहीं अपराध से अर्जित की गई उनकी अचल संपत्ति, जिसकी कीमत लगभग 39 लाख 21 हजार को 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है. जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटी रह जनिया गांव में मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी रजनीश सिंह की संपत्ति को डीएम के आदेश पर जब्त किया गया है.

मन्ना सिंह हत्याकांड में मुख्तार के साथ सहअभियुक्त
शहर कोतवाली के क्षेत्र के छोटी रहजनिया गांव में मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी रजनीश सिंह की 39 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्की की कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी गैंग और उसके आर्थिक नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं रजनीश सिंह के ऊपर पहले से ही 3 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें 2009 में हुआ ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें- मऊ की पहचान बन रही पानी से लबालब गड्ढायुक्त सड़कें

मऊ: मुख्तार अंसारी गिरोह के आर्थिक स्रोत को दो दशक से मजबूत करने वाले पूर्व सभासद रजनीश सिंह की 39 लाख 21 हजार रुपये की संपत्ति को पुलिस ने बुधवार को जब्त कर लिया. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत परदहां गांव में 713 वर्ग मीटर भूखंड की जब्ती सीओ सिटी, तहसीलदार और भारी पुलिस फोर्स के नेतृत्व में की गई.

जानकारी देते एसपी सुशील घुले.

मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी रजनीश सिंह 2009 में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के सहभियुक्त रहे हैं और नामजद आरोपी भी हैं. वहीं अपराध से अर्जित की गई उनकी अचल संपत्ति, जिसकी कीमत लगभग 39 लाख 21 हजार को 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है. जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटी रह जनिया गांव में मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी रजनीश सिंह की संपत्ति को डीएम के आदेश पर जब्त किया गया है.

मन्ना सिंह हत्याकांड में मुख्तार के साथ सहअभियुक्त
शहर कोतवाली के क्षेत्र के छोटी रहजनिया गांव में मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी रजनीश सिंह की 39 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्की की कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी गैंग और उसके आर्थिक नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं रजनीश सिंह के ऊपर पहले से ही 3 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें 2009 में हुआ ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें- मऊ की पहचान बन रही पानी से लबालब गड्ढायुक्त सड़कें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.