मऊ: महिला अस्पताल के बाहर गर्भवती महिला को निकाले जाने से घोसी विधानसभा के बीजेपी विधायक ने स्वास्थ्यकर्मियों की जमकर लताड़ लगाई. नर्स और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर लॉकडाउन के समय किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर कई स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगाया.
पीड़ित परिवार के अनुसार गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे. जहां महिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी द्वारा आजमगढ़ ले जाने की सलाह देते हुए अस्पताल के बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद मुकेश ने घोसी विधानसभा के बीजेपी विधायक विजय राजभर को पूरे मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही विधायक अस्पताल पहुंचे. महिला को तड़पता देख वह स्वास्थ्यकर्मियों पर भड़क गए और उनको जमकर फटकार लगाई.
इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को पूरे मामले की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगाते हुए लापरवाही की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-जनजागरूकता के लिए ईटीवी ग्रुप ने तैयार किया 'कोरोना गीत'
महिला के साथ लापरवाही की गयी है. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. बच्चें को बेहतर इलाज के लिए फातिमा अस्पताल में रेफर किया गया है. जो भी लापरवाही करने वाले हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी
बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सरकारी की मंसा पर पानी फेरने का काम कर रहे है. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
विजय राजभर, विधायक, घोसी