ETV Bharat / state

मऊ: मनरेगा में गबन की जांच करने पहुंचे राज्यमंत्री, दोषी अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई के दिए निर्देश - मऊ में मनरेगा में गबन

minister of state anand swaroop shukla
राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल.
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 10:25 PM IST

16:15 June 08

राज्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

राज्यमंत्री ने की मनरेगा में गबन की जांच.

मऊ: जिले में मनरेगा के तहत फर्जी कार्य दिखाकर करोड़ों रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है. मीडिया में इसकी चर्चा होने पर सोमवार को ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल जमीनी स्तर पर निरीक्षण करने खुद पहुंचे. राज्यमंत्री ने रतनपुरा ब्लॉक के देवदह गांव मे आरसीसी, सीसी रोड और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जिसके बाद यहां भारी गबन का मामला उजागर हुआ. 

एक आरसीसी रोड, जिसको जिला पंचायत के माध्यम से बनाया गया था, उस पर भी ग्राम पंचायत के माध्यम से लाखों का बजट खर्च किया गया था. वहीं पिपरसाथ गांव में सीसी रोड मौके पर मिला ही नहीं, जिस पर मंत्री का पारा चढ़ गया और बीडीओ को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन पर कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भी लिखा.

राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने गबन में संलिप्त एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, तकनीक परीक्षक, एकांउटेंट और पंचायत मित्र पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को कहा. इसके अलावा कोपागंज ब्लॉक के अलीनगर गांव में भी उन्होंने आरसीसी रोड का निरीक्षण किया.

मऊ: लॉकडाउन में बदल लिया रोजगार, अब बना रहे रंग-बिरंगे कपड़ों के मास्क

राज्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा के गबन की जांच का स्थलीय निरीक्षण किया गया. कई कमियां मिली हैं. जिलाधिकारी को गबन में संलिप्त कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. वहीं रतनपुरा बीडीओ और लेखा सहायक पर कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है. कोई भी जिम्मेदार अगर भ्रष्टाचार करता है तो उसको छोड़ा नहीं जाएगा.

16:15 June 08

राज्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

राज्यमंत्री ने की मनरेगा में गबन की जांच.

मऊ: जिले में मनरेगा के तहत फर्जी कार्य दिखाकर करोड़ों रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है. मीडिया में इसकी चर्चा होने पर सोमवार को ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल जमीनी स्तर पर निरीक्षण करने खुद पहुंचे. राज्यमंत्री ने रतनपुरा ब्लॉक के देवदह गांव मे आरसीसी, सीसी रोड और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जिसके बाद यहां भारी गबन का मामला उजागर हुआ. 

एक आरसीसी रोड, जिसको जिला पंचायत के माध्यम से बनाया गया था, उस पर भी ग्राम पंचायत के माध्यम से लाखों का बजट खर्च किया गया था. वहीं पिपरसाथ गांव में सीसी रोड मौके पर मिला ही नहीं, जिस पर मंत्री का पारा चढ़ गया और बीडीओ को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन पर कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भी लिखा.

राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने गबन में संलिप्त एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, तकनीक परीक्षक, एकांउटेंट और पंचायत मित्र पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को कहा. इसके अलावा कोपागंज ब्लॉक के अलीनगर गांव में भी उन्होंने आरसीसी रोड का निरीक्षण किया.

मऊ: लॉकडाउन में बदल लिया रोजगार, अब बना रहे रंग-बिरंगे कपड़ों के मास्क

राज्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा के गबन की जांच का स्थलीय निरीक्षण किया गया. कई कमियां मिली हैं. जिलाधिकारी को गबन में संलिप्त कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. वहीं रतनपुरा बीडीओ और लेखा सहायक पर कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है. कोई भी जिम्मेदार अगर भ्रष्टाचार करता है तो उसको छोड़ा नहीं जाएगा.

Last Updated : Jun 8, 2020, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.