ETV Bharat / state

पौधरोपण के माध्यम से प्रवासियों को मिले रोजगार: राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला - plantation in mau

मऊ जिले में सोमवार को राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने वन अधिकारी को जनपद में पौधरोपण कराए जाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही इस कार्य में आम श्रमिकों के साथ-साथ मनरेगा श्रमिकों को निश्चित रूप से शामिल करने का भी निर्देश दिया.

mau news
अधिकारियों के साथ बैठक करते राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 11:15 AM IST

मऊ: सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यमंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग/संसदीय कार्य आनंद स्वरूप शुक्ल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मंत्री ने वन अधिकारी को जनपद में पौधरोपण कराए जाने के निर्देश दिए. साथ ही इसमें आम श्रमिकों के साथ-साथ मनरेगा श्रमिकों को निश्चित रूप से शामिल करने का भी निर्देश दिया.

राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायतों में तालाबों के किनारे-किनारे और सरकारी भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक पौधा लगाएं. इससे बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा. साथ ही साथ वन और पर्यावरण भी सही हो जाएगा. राज्यमंत्री ने कहा कि पौधरोपण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि जनपद स्तर पर पौधरोपण, मनरेगा, स्वरोजगार सहित अन्य कार्यों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को ग्राम स्तर पर ही रोजगार दिया जाए. जनपद में मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में जनपद स्तर से शिकायत शासन स्तर तक की गई है. इसमें लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इच्छुक महिलाओं को मिले रोजगार
परियोजना ग्राम विकास विभाग की तरफ से बताया गया कि मां दुर्गा एसएचजी तिलई बुजुर्ग विकास खंड घोसी, अंबेडकर एसएचजी चकजाफरी विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना, प्रधानमंत्री एसएचजी सरया रघुनाथपुर विकास खंड परदहां में महिला समूहों की ओर से मास्क का कार्य और स्कूल ड्रेस सिलाई व अगरबत्ती का कार्य कराया जा रहा है. इसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है. बताया कि इच्छुक महिलाओं को प्रशिक्षण देकर कार्य कराने के निर्देश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधकों को दिया गया है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीएफओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

मऊ: सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यमंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग/संसदीय कार्य आनंद स्वरूप शुक्ल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मंत्री ने वन अधिकारी को जनपद में पौधरोपण कराए जाने के निर्देश दिए. साथ ही इसमें आम श्रमिकों के साथ-साथ मनरेगा श्रमिकों को निश्चित रूप से शामिल करने का भी निर्देश दिया.

राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायतों में तालाबों के किनारे-किनारे और सरकारी भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक पौधा लगाएं. इससे बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा. साथ ही साथ वन और पर्यावरण भी सही हो जाएगा. राज्यमंत्री ने कहा कि पौधरोपण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि जनपद स्तर पर पौधरोपण, मनरेगा, स्वरोजगार सहित अन्य कार्यों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को ग्राम स्तर पर ही रोजगार दिया जाए. जनपद में मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में जनपद स्तर से शिकायत शासन स्तर तक की गई है. इसमें लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इच्छुक महिलाओं को मिले रोजगार
परियोजना ग्राम विकास विभाग की तरफ से बताया गया कि मां दुर्गा एसएचजी तिलई बुजुर्ग विकास खंड घोसी, अंबेडकर एसएचजी चकजाफरी विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना, प्रधानमंत्री एसएचजी सरया रघुनाथपुर विकास खंड परदहां में महिला समूहों की ओर से मास्क का कार्य और स्कूल ड्रेस सिलाई व अगरबत्ती का कार्य कराया जा रहा है. इसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है. बताया कि इच्छुक महिलाओं को प्रशिक्षण देकर कार्य कराने के निर्देश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधकों को दिया गया है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीएफओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.