मऊ: शासन की मंशा के अनुसार मऊ जिला प्रशासन ऑपरेशन कायाकल्प चला रहा है. इसी क्रम में शनिवार को नगरपालिका के कम्युनिटी हॉल में बैठक हुई. बैठक में जनपद के करीब सभी ग्राम प्रधान शामिल हुए. प्रधानों को ऑपरेशन कायाकल्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
कम्युनिटी हॉल में हुई बैठक
- मऊ जिला प्रशासन ऑपरेशन कायाकल्प चला रहा है.
- जिले के सभी ग्राम प्रधानों को आमजन को सुविधा देने वाले केन्द्रों के कायाकल्प का जिम्मा सौंपा गया है.
- यह ऑपरेशन डीएम की अगुआई में संचालित हो रहा है.
- इस संबंध में नगरपालिका के कम्युनिटी हॉल में बैठक हुई.
- बैठक में ग्राम प्रधानों को यह समझाया गया कि उन्हें कैसे और क्या काम करना है.
क्या है ऑपरेशन कायाकल्प
प्रदेश में गांव के बेहतर विकास की स्थिति को सुधारने के लिए इस ऑपरेशन की शुरुआत की गई है. जिससे बदहाली का दंश झेल रहे गांवों का विकास हो सके. इस ऑपरेशन के तहत जनपद के सभी ग्राम प्रधानों को गांव की सड़कें, अस्पताल, स्कूल, शौचालय, सरकारी भवनों के सुंदरीकरण और बेहतर प्रबंधन का काम सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक