मऊः नवागत जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने सोमवार की रात लगभग 9ः30 बजे कोषागार कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया. नवागत डीएम अमित सिंह के जिला मुख्यालय पहुंचने पर कलक्ट्रेट के अधिकारियों ने भी नए डीएम को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
जिले में पहुंचते ही नवागत डीएम जिला पंचायत स्थित गेस्ट हाउस में रूके. वहां से सीधे कोषागार कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में कार्य किया जाना है. जिले में चल रहे सभी विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और कोरोना पर सख्त निगरानी रहेगी.
कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत डीएमन ने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कांट्रैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर सीडीओ, एडीएम, सीआरओ, सिटी मजिस्ट्रेट और सभी एसडीएम आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ेंः-मऊ: ग्रामीणों ने की होमगार्ड की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल