मऊ: जिला महिला अस्पताल से इलाज में देरी होने पर एक महिला मरीज ने रात को ही जिलाधिकारी से फोन पर शिकायत कर दी. वहीं फोन पर मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी से नदारद महिला डॉक्टर को अनुपस्थित कर दिया. डीएम के निरीक्षण से महिला अस्पताल में हड़कंप की स्थिति बनी रही.
दरअसल, बुधवार देर रात करीब आठ बजे जिलाधिकारी प्रसव पीड़ित भर्ती मरीज की शिकायत पर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. महिला की शिकायत थी कि उसके इलाज में लापरवाही बरती जा रही है और उसको ब्लड की भी जरूरत है, जबकि अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि ब्लड नहीं है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने मरीज का हाल जाना और ड्यूटी रजिस्टर चेक कर अस्पताल स्टाफ की मौजूदगी का जायजा लिया. वहीं ड्यूटी के दौरान गायब मिली चिकित्सक को अनुपस्थित कर दिया. साथ ही महिला की समस्याओं का निराकरण करने के बाद जिलाधिकारी वहां से गए.