ETV Bharat / state

सपा नेता के स्कूल पर चला सरकार का बुलडोजर

मऊ में उप जिलाधिकारी लालबाबू दुबे के नेतृत्व में अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज के छह कमरों को ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासन की इस करवाई से हड़कंप मच गया. यह कॉलेज समाजवादी पार्टी के पूर्व मधुबन विधानसभा के अध्यक्ष हाफिज सरफराज का है.

सपा नेता के स्कूल पर चला सरकार का बुलडोजर
सपा नेता के स्कूल पर चला सरकार का बुलडोजर
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 12:30 PM IST

मऊ: जिले में उप जिलाधिकारी लालबाबू दुबे के नेतृत्व में अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज के छह कमरों को ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासन की इस करवाई से हड़कंप मच गया. यह कॉलेज समाजवादी पार्टी के पूर्व मधुबन विधानसभा के अध्यक्ष हाफिज सरफराज का है. इसका निर्माण ग्राम समाज पर कराया गया था. सपा नेता के कॉलेज को ध्वस्त कर जिला प्रशासन ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने वालों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करे हुए है. उसे जल्द खाली कर दे, नहीं तो ग्राम समाज की जमीन पर हुए निर्माण को इसी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा.

ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करके बना था स्कूल
113 एकड़ जमीन पर कॉलेज के छह कमरों का निर्माण हुआ था. लगभग दो दशक से यह विद्यायल संचालित हो रहा था. इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से की. तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय ने लेखपाल की रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर मुकदमे के दौरान आदेश पारित किया कि ग्राम समाज की जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने का काम शुरू किया जाए.

आगे भी होगी कार्रवाई
मधुबन तहसील के उप जिलाधिकारी लालबाबू दुबे ने बताया कि डॉ अबुल कलाम आजाद हाईस्कूल और इंटर कॉलेज आदमपुर सलेमपुर के नाम से बना है. इसमें आंशिक भाग ग्राम समाज की जमीन पर बना हुआ है. जो ग्राम समाज की जमीन है. उसको ग्राम सभा के प्रधान और लेखपाल को कब्जा दिया जा रहा है. उप जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के और भी जो मामले सामने आएंगे. उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

मऊ: जिले में उप जिलाधिकारी लालबाबू दुबे के नेतृत्व में अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज के छह कमरों को ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासन की इस करवाई से हड़कंप मच गया. यह कॉलेज समाजवादी पार्टी के पूर्व मधुबन विधानसभा के अध्यक्ष हाफिज सरफराज का है. इसका निर्माण ग्राम समाज पर कराया गया था. सपा नेता के कॉलेज को ध्वस्त कर जिला प्रशासन ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने वालों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करे हुए है. उसे जल्द खाली कर दे, नहीं तो ग्राम समाज की जमीन पर हुए निर्माण को इसी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा.

ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करके बना था स्कूल
113 एकड़ जमीन पर कॉलेज के छह कमरों का निर्माण हुआ था. लगभग दो दशक से यह विद्यायल संचालित हो रहा था. इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से की. तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय ने लेखपाल की रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर मुकदमे के दौरान आदेश पारित किया कि ग्राम समाज की जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने का काम शुरू किया जाए.

आगे भी होगी कार्रवाई
मधुबन तहसील के उप जिलाधिकारी लालबाबू दुबे ने बताया कि डॉ अबुल कलाम आजाद हाईस्कूल और इंटर कॉलेज आदमपुर सलेमपुर के नाम से बना है. इसमें आंशिक भाग ग्राम समाज की जमीन पर बना हुआ है. जो ग्राम समाज की जमीन है. उसको ग्राम सभा के प्रधान और लेखपाल को कब्जा दिया जा रहा है. उप जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के और भी जो मामले सामने आएंगे. उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.