मऊ: निजामुद्दीन के मरकज से वापस आकर क्वारंटाइन होने के बजाय प्रशासन को चकमा देकर छिप रहे युवक मोहम्मद आदिल को मऊ पुलिस ने पकड़ लिया है. मोहम्मद दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में 19 मार्च को शामिल होकर आजमगढ़ के मुबारकपुर में ठहरा था.
बलिया के युवक को मऊ में किया गया क्वारंटाइन
मुबारकपुर में जमात में शामिल लोग पॉजिटिव पाए गए तो मोहल्ले को सील करते हुए प्रशासन ने जमात के लोगों के सम्पर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया.
बलिया जिले के रसड़ा का रहने वाला मोहम्मद आदिल निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होने के बावजूद प्रशासन की नजर से छिपकर मऊ जिले में अपने बहनोई के घर तीन मार्च से ठहरा था.
मऊ प्रशासन की सक्रियता से हिरासत में लिया गया युवक
मऊ प्रशासन को जब युवक इस युवक की सूचना मिली तो प्रशासन सक्रियता दिखाते हुए इसके तलाश में जुट गया. 5 मार्च की रात शहर के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला मोमिनपुरा मोहल्ले में से हिरासत में लेकर उसे क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.