मऊ: जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल में बंद मफिया मुख्तार अंसारी के करीबी उमेश सिंह और राजन सिंह की 6.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी है. ये दोनों मुख्तार के करीबी थे और मुन्ना सिंह ठेकेदार की हत्या के आरोपी भी हैं. सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भीटी बाजार में कोयला माफिया और त्रिदेव ग्रुप के मालिक उमेश सिंह और राजन सिंह की 6.5 करोड़ की संपत्ति मंगलवार को पुलिस ने कुर्क कर दी. वहीं इस कुर्क की गई संपत्ति में शॉपिंग मॉल भी शामिल है.
मफिया मुख्तार के करीबी की संपत्ति कुर्क
सदर विधानसभा से विधायक मफिया मुख्तार अंसारी से जुड़े हुए नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मुख्तार अंसारी के दशकों से पनप रही नर्सरी को ध्वस्त करने में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य लगे हुए हैं. मंगलवार को कुर्क की गई संपत्ति में 5.30 करोड़ का शॉपिंग कॉम्लेक्स है और एक करोड़ की कीमत की लगभग 8 गाड़ियां शामिल हैं. सीओ सिटी नरेश कुमार के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष कोतवाली, सराय लखंसी और दक्षिण टोला पुलिस के साथ स्वाट टीम द्वारा संपत्ति को कुर्क किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि माफिया से संबंधों का फायदा उठाकर इंदारा कोपागंज में कोल डिपो स्थापित किया था. कोल माफिया के रूप में इन दोनों के द्वारा अर्जित संपत्ति से मुख्तार अंसारी गिरोह की फंडिंग लंबे समय से चल रही थी. दोनों भाइयों के खिलाफ 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्तियों को कुर्क किया गया है.