मऊ : जनपद में गठबंधन के बसपा से उम्मीदवार अतुल राय के समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा ईवीएम में गड़बड़ी होने की आशंका को लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए स्वयं पहुंच गए. सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद सपा-बसपा के नेताओं को हटाया. वहीं बसपा के जिलाध्यक्ष ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए पुलिस प्रशासन पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाते हुए ईवीएम की सुरक्षा की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
- पड़ोसी जनपद गाजीपुर और चंदौली में ईवीएम में गड़बड़ी और उसकी सुरक्षा की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें आईं.
- खबरों को संज्ञान में लेते हुए शहर कोतवाली के सब्जी मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम के बाहर गठबंधन के नेता और समर्थक बड़ी संख्या में पहुंच गए.
- हालांकि जिलाधिकारी द्वारा बसपा उम्मीदवार के दो लोगों को स्ट्रांग रूम के बाहर देखभाल के लिए परमिशन दी गई थी.
- इसके बावजूद गड़बड़ी की आशंका की सूचना पर गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में दोनों ही पार्टियों के नेता अपने समर्थकों के साथ बिना जिला प्रशासन को सूचित किये वहां पहुंच गए.
- मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बाहर बैठे नेताओं पर बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजकर उनको वहां से खदेड़ा.