ETV Bharat / state

'लालू यादव' के एनकाउंटर से मेरे साथी की आत्मा को मिली शांतिः 'गांधी' - सरायलखंसी थाना

मऊ में बालगोंविद की हत्या मामले में अभियुक्त गैंगस्टर लालू यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मृतक की पत्नी और दोस्त छोटे लाल गांधी ने खुशी जाहिर की है.

गैंगेस्टर लालू यादव.
गैंगेस्टर लालू यादव.
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:09 PM IST

मऊः सरायलखंसी थाना क्षेत्र के डोडापुर का एक लाख का इनामियां अपराधी लालू यादव को मुठभेड़ में मार गिराए गया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आरटीआइ कार्यकर्ता बालगोविद का परिवार और उनके साथी छोटे लाल गांधी खुश हैं. मृतक बालगोविंद की पत्नी शीला सिंह ने कहा कि अब जाकर पति की आत्मा को शांति मिलेगी. उन्होंने कहा कि पति का हत्यारा मारा गया, मुझे इस दिन का इंतजार था. वहीं छोटे लाल गांधी ने कहा कि मेरे साथी बाल गोविंद सिंह के आत्मा को अब शांति मिल गई. योगी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद.

गैंगस्टर लालू यादव का एनकाउंटर.

बीते 28 अप्रैल की रात में गैंगेस्टर लालू यादव पुलिस को एनकाउंटर में मारा गया है. आरोपी पर 85 मुकदमे दर्ज थे. लालू ने 16 जनवरी 2018 को सरायलंखसी थाना क्षेत्र के बढ़ुआ गोदाम निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता 49 वर्षीय बाल गोविद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें इनामिया अपराधी लालू यादव मुख्य अभियुक्त था. बालगोंविद की पत्नी शीला के अलावा पुत्र श्रीराम सिंह और पुत्री ब्यूटी सिंह हैं.

इसे भी पढ़ें- शाबाश: कोरोना संक्रमित पिता की हुई मौत, बेटी ने दी मुखाग्नि

आरटीआइ कार्यकर्ता का बेटा भी जेल में

आरटीआई कार्यकर्ता बालगोविंद सिंह की हत्या के एक और अभियुक्त, गांव के ही पूर्व प्रधान शैलेंद्र यादव की 18 दिसंबर 2020 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता बाल गोविद सिंह के पुत्र श्रीराम सिंह आरोपित था जो इस वक्त जेल में है.

मऊः सरायलखंसी थाना क्षेत्र के डोडापुर का एक लाख का इनामियां अपराधी लालू यादव को मुठभेड़ में मार गिराए गया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आरटीआइ कार्यकर्ता बालगोविद का परिवार और उनके साथी छोटे लाल गांधी खुश हैं. मृतक बालगोविंद की पत्नी शीला सिंह ने कहा कि अब जाकर पति की आत्मा को शांति मिलेगी. उन्होंने कहा कि पति का हत्यारा मारा गया, मुझे इस दिन का इंतजार था. वहीं छोटे लाल गांधी ने कहा कि मेरे साथी बाल गोविंद सिंह के आत्मा को अब शांति मिल गई. योगी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद.

गैंगस्टर लालू यादव का एनकाउंटर.

बीते 28 अप्रैल की रात में गैंगेस्टर लालू यादव पुलिस को एनकाउंटर में मारा गया है. आरोपी पर 85 मुकदमे दर्ज थे. लालू ने 16 जनवरी 2018 को सरायलंखसी थाना क्षेत्र के बढ़ुआ गोदाम निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता 49 वर्षीय बाल गोविद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें इनामिया अपराधी लालू यादव मुख्य अभियुक्त था. बालगोंविद की पत्नी शीला के अलावा पुत्र श्रीराम सिंह और पुत्री ब्यूटी सिंह हैं.

इसे भी पढ़ें- शाबाश: कोरोना संक्रमित पिता की हुई मौत, बेटी ने दी मुखाग्नि

आरटीआइ कार्यकर्ता का बेटा भी जेल में

आरटीआई कार्यकर्ता बालगोविंद सिंह की हत्या के एक और अभियुक्त, गांव के ही पूर्व प्रधान शैलेंद्र यादव की 18 दिसंबर 2020 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता बाल गोविद सिंह के पुत्र श्रीराम सिंह आरोपित था जो इस वक्त जेल में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.