मऊ: लॉकडाउन के चलते लाखों कामगारों का रोजगार छिन गया है. ऐसे में दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौटने पर मजबूर हैं. जिला प्रशासन का अनुमान है कि अलग-अलग प्रदेश में रहने वाले जनपद के लगभग 80 हजार प्रवासी मजदूरों घर वापस लौटेंगे. ऐसे में जिला श्रम विभाग इन कामगारों का विवरण दर्ज कर रहा है. जिससे इनको सहायता दी जा सके और भविष्य में इनके रोजगार के लिए योजनाएं बनाई जा सकें.
मऊ: वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिकों का विवरण दर्ज कर रहा श्रम विभाग - मऊ खबर
मऊ में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए मजदूरों का श्रम विभाग की ओर से विवरण दर्ज किया जा रहा है. मजदूरों का पूरा विवरण रेलवे स्टेशन में लिया जा रहा है. लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए इन मजदूरों को भविष्य में सरकारी योजनाओं का फायदा मिल सके इसके लिए ये कवायद की जा रही है.
प्रवासी श्रमिकों का विवरण कराया जा रहा दर्ज
मऊ: लॉकडाउन के चलते लाखों कामगारों का रोजगार छिन गया है. ऐसे में दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौटने पर मजबूर हैं. जिला प्रशासन का अनुमान है कि अलग-अलग प्रदेश में रहने वाले जनपद के लगभग 80 हजार प्रवासी मजदूरों घर वापस लौटेंगे. ऐसे में जिला श्रम विभाग इन कामगारों का विवरण दर्ज कर रहा है. जिससे इनको सहायता दी जा सके और भविष्य में इनके रोजगार के लिए योजनाएं बनाई जा सकें.