मऊ : लोकसभा चुनावों से पहले यूपी में क्षेत्रीय पार्टियां गठबंधन करने को आतुर दिख रही हैं. जनता क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवंशी चौहान का कहना है कि उनकी पार्टी भी गठबंधन करने का प्रयास कर रही है. यदि गठबंधन नहीं हुआ तो उनकी पार्टी अपने दम पर पूरे प्रदेश में 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
जनता क्रांति पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने जनपद मऊ आए प्रदेश अध्यक्ष राजवंशी चौहान ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देश में दलित और पिछड़ा वर्ग उपेक्षित है. पूंजीपति वर्ग हमारा और हमारे वोटों का इस्तेमाल कर रहा है. बिजली, सड़क दवाई जैसी मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. हमारी पार्टी के निर्माण का उद्देश्य ही वंचितों के हक को दिलाना है, जिसकी लड़ाई हम लड़ रहे हैं.
पार्टियों के मंच से कुछ नेता जातिवाद हटाने की बात कहते हैं, जबकि वही जातिवाद करते हैं. आरक्षण के बंटवारे के मुद्दे पर कहा कि ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ कुछ चुनिंदा जातियां ही ले रही हैं. यदि इसका बंटवारा कर दिया जाए तो अल्प पिछड़ी जातियों को भी लाभ मिलेगा. जनता क्रांति पार्टी इस मुद्दे की लड़ाई लड़ेगी.
प्रदेश प्रभारी कमलेश चौहान ने कहा कि अभी गठबंधन की संभावना बनी हुई है. यदि गठबंधन हो गया तो ठीक है अन्यथा पार्टी अकेले प्रदेश में लगभग 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने वर्तमान सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है. भाजपा के नेताओं ने मंचों से कहा था कि अति पिछड़े और अति दलितों का आरक्षण अलग किया जाएगा. धारा 370 खत्म करने, राम मंदिर बनवाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के दावे पर केंद्र और प्रदेश सरकार विफल हो चुकी है.